ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) अपने बयान को लेकर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। बदरुद्दीन अजमल ने कम साक्षरता दर को मुस्लिम समुदाय के विकास की कमी का एक बड़ा कारण बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि मुसलमानों में अपराध दर अधिक है। उन्होंने इसे मुसलमानों के बीच बढ़ती अपराध दर से जोड़ते हुए कहा कि लूट, डकैती, बलात्कार जैसे अपराध में हम नंबर 1 हैं। हम जेल जाने में भी नंबर 1 हैं। हमारे बच्चों को स्कूल और कॉलेज जाने के लिए समय नहीं मिलता है, लेकिन जुआ खेलने के लिए पर्याप्त समय मिलता है।”
Read More at hindi.pardaphash.com