Bigg Boss 17: बीच में ही शो छोड़ना चाहती हैं अंकिता लोखंडे! विक्की जैन बोले- बाहर निकलने के लिए 4 करोड़…

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की उन्हे समझाते दिख रहे है. अंकिता ने अपना संघर्ष जाहिर करते हुए शो छोड़ने की इच्छा जताई. विक्की को अपनी पत्नी से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह शो से बाहर निकलने के लिए 4 करोड़ रुपये देने को तैयार हैं. विक्की कहते है, तुझे सब अपने मन से करना है और जब करते-करते कुछ गलत कर जाती है, तब तू मेरे पास आ जाती है और ब्लेम मुझे पर डाल देती है. तु सुनती कहां है मेरी अंकिता. मुझे तू समझती नहीं है, तू मुझे चार बात सुनाती है. इस क्लिप को बिग बॉस वाला ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है.

Read More at www.prabhatkhabar.com