Leo Box Office Collection Day 4 Becomes Biggest Worldwide Grosser For Thalapathy Vijay | Leo box office collection day 4: थलपति विजय की ‘लियो’ ने वर्ल्डवाइड की ताबड़तोड़ कमाई

थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ देखने का क्रेज लोगों में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म भारत में नहीं वर्ल्डवाइड भी धमाकेदार कमाई कर रही है। बता दें कि फिल्म ने चौथे दिन ताबड़तोड़ कमाई की है। भारत में थलपति विजय की ‘लियो’ ने पहले दिन 64.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन, दूसरे दिन ‘लियो’ 36 करोड़ रुपये की कमाई, तीसरे दिन 40 करोड़ रुपये और चौथे दिन 41.50  करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।

Read More at www.indiatv.in