फिल्म निर्माता Babubhai Latiwala की हार्ट अटैक से मौत, 74 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

मशहूर फिल्म निर्माता बाबूभाई लतीवाला का शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके छोटे बेटे मनन ने यह जानकारी दी। लतीवाला 74 वर्ष के थे। उनके बेटे ने कहा, दिल का दौरा पड़ने से 20 अक्टूबर को तड़के सवा दो बजे उनका निधन हो गया। वह गुजरात से थे। बाद में वह मुंबई आ गए और फिल्में बनाईं। उन्होंने सलमान खान अभिनीत 1995 की फिल्म वीरगति तथा चंकी पांडे और मोनिका बेदी अभिनीत 1998 की फिल्म तिरछी टोपीवाले में निर्माता के रूप में काम किया था।  

Read More at www.prabhasakshi.com