सम्वत 2079 (Samvat 2079) IPO के लिहाज से अच्छा रहा है। पिछले साल दिवाली के बाद से अब तक आए आईपीओ से निवेशकों ने बंपर कमाई की है। पिछले साल की दिवाली के बाद से 56 कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए। इनस कंपनियों ने 47,890 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें से 48 कंपनियों के शेयरों में इश्यू प्राइस से ऊपर कारोबार हो रहा है। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 7 कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से 100 फीसदी रिटर्न दिया है। 9 का रिटर्न 50-100 फीसदी रहा है। 26 कंपनियों के स्टॉक्स का रिटर्न 10-49 फीसदी के बीच रहा है।
Read More at hindi.moneycontrol.com