Diwali के अगले दिन सोमवार को कैसा खुलेगा शेयर बाजार? जानिए Nifty के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स

Nifty Outlook: शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी रही. निफ्टी 1 फीसदी की तेजी के साथ 19425, सेंसेक्स 64904 पर बंद हुआ. मिडकैप में 2.6 फीसदी और स्मॉलकैप में 2.1 फीसदी की तेजी रही. FII ने नेट आधार पर 3407 करोड़ रुपए की बिकवाली की. DII ने 4155 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.  रविवार शाम को बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. आइए जानते हैं कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो किस तरह का मूवमेंट दिख सकता है.

Read More at zeebiz