सितंबर तिमाही की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में शामिल जितनी कंपनियों ने शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा किया है, उसमें से दो कंपनियों- कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacit’e Infraprojects) और जोटा हेल्थकेयर (Zota Healthcare) में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बता दें कि कंपनियों को 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरहोल्डर्स का खुलासा करना होता है। मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो की बात करें तो ट्रेंडलाइन पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसमें 4038 करोड़ रुपये के 53 शेयर हैं।
Read More at hindi.moneycontrol.com