जेपी मॉर्गन ने भारत को किया ‘ओवरवेट’, EM पोर्टफोलियो में शामिल किए ये 3 दिग्‍गज शेयर 

इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर और ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) भारत को अपग्रेड किया है. ग्‍लोबल बैंक ने भारत को ‘न्यूट्रल’ से अपग्रेड कर ‘ओवरवेट’ किया है.  इस अपग्रेड कई वजहों से किया गया है, जिसमें लोकसभा चुनावों से जुड़ी सकारात्मक माहौल, इमर्जिंग मार्केट्स (EM) नॉमिनल जीडीपी में मजबूत ग्रोथ और बेहतर होता बांड मार्केट शामिल है. फर्म का मानना है कि इन फैक्‍टर्स के चलते रिस्‍क प्रीमियम में कमी आने की उम्मीद है.

Read More at www.zeebiz.com