आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

22 अगस्त को बाजार दिनभर काफी वोलेटाइल रहा था। कारोबार के अंत में ये सपाट बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट की रैली के बवजूद कल के कारोबार में भारतीय बाजारों में सुस्ती रही थी। कुल मिला देखें तो निफ्टी 14 अगस्त से 200-250 अंकों के दायरे में घूम रहा है। इस दौरान इसके लिए 19450-19500 पर रजिस्टेंस और 19300-19250 पर सपोर्ट रहा है।

Read More at hindi.moneycontrol.com