लगातार चौथे हफ्ते दिखा बाजार पर मंदड़ियों का पहरा, रुपया कमजोर होकर 83 पर पहुंचा

बढ़ती ब्याज दरें, चीन में मंदी, बढ़ती महंगाई, डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और बढ़ती बॉन्ड यील्ड के चलते 18 अगस्त को भारतीय बाजार वीकली आधार पर लगातर चौथे हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ। 18 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स 373.99 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 64,948.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 118.1 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 19,310.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Read More at moneycontrol