देश
गृहमंत्री अमित शाह बोले-भारत के ऐतिहासिक स्थानों को प्रेरणास्थल बनाने की यात्रा शुरू
नई दिल्ली में लाल क़िले पर लाइट एंड साउंड शो ‘जय हिंद’ का उद्घाटन किया

नई दिल्ली से प्रशांत देव की रिपोर्ट: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में लाल क़िले पर लाइट एंड साउंड शो ‘जय हिंद’ का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से भारत के हज़ारों साल के इतिहास को सामंजस्य के साथ समाहित करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में ये कार्यक्रम शुरू हो रहा है और भारत के ऐतिहासिक स्थानों को प्रेरणास्थल बनाने की ये यात्रा आज यहां से शुरू हो रही है।
Delhi | We should have a vision of where our country must be in different sectors in the next 25 years and must work towards fulfilling it. In the next 25 years, India must be the most powerful nation: Union Home Minister Amit Shah at ‘Jai Hind’ Light & Sound event at Red fort pic.twitter.com/oTTITQbYMb
— ANI (@ANI) January 10, 2023
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, आज़ादी के अमृत वर्ष में सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत को गुलामी से मुक्त कराने में अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले अनगिनत शहीदों से हमारी युवा पीढ़ी को परिचित कराने के लिए, कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व में हर क्षेत्र में कहां पहुंचना है। पीएम ने इसीलिए आज़ादी के अमृत महोत्सव से आज़ादी की शताब्दी तक के समय को अमृत काल के नाम से हम सबके सामने संकल्पित कराया है। अमित शाह ने कहा कि ये यात्रा आज़ादी के 75 सालों से आज़ादी की शताब्दी तक के संकल्प लेने की भी यात्रा है और उस वक्त देश कहां होगा, ये संकल्प लेने का भी समय है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 सालों में पूरे देश की जनता में आत्मविश्वास, ऊर्जा और विश्वास के साथ एक दिशा में चलने का संकल्प दिखाई दे रहा है और भारत की 130 करोड़ की जनता के सामूहिक पुरूषार्थ से देश को विश्व में सर्वप्रथम बनाने का संकल्प हमें सिद्ध करना है। भारत सर्वप्रथम, और, भारत सबसे प्रथम, इन दोनों संकल्पों को लेकर भारत को आगे बढ़ना है। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देश
परिणीति चोपड़ा आप राजनेता राघव चड्ढा से शादी कर रही हैं, सह-कलाकार हार्डी संधू की पुष्टि
एक समाचार पोर्टल के साथ एक साक्षात्कार में, गायक-अभिनेता ने कथित तौर पर कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार हो रहा है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’

परिणीति चोपड़ा तब से सुर्खियां बटोर रही हैं जब उन्हें आप नेता राघव चड्ढा के साथ देखा गया था।
अपनी शादी की अंतहीन अटकलों के बाद, ‘कोड नेम: तिरंगा’ में अभिनेत्री के सह-अभिनेता, हार्डी संधू ने पुष्टि की है कि यह जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है।
एक समाचार पोर्टल के साथ एक साक्षात्कार में, गायक-अभिनेता ने कथित तौर पर कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार हो रहा है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’
उन्होंने यह भी कहा, ‘हां, मैंने उन्हें फोन किया है और बधाई दी है।’ हार्डी ने आगे खुलासा किया कि दोनों अक्सर अपनी फिल्म के सेट पर शादी के बारे में चर्चा करते थे और परिणीति हमेशा कहती थीं, ‘मैं शादी करूंगी, तभी जब मुझे लगेगा कि मुझे मिल गया है। सही आदमी।’
देश
इंदौर में बेलेश्वर मंदिर की बावड़ी ढहने से मरने वालों की संख्या 35 हुई, बचाव कार्य जारी
इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 35 लोगों की मौत, 19 के घायल होने और 1 के लापता होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह पीड़ितों से मिलने दुर्घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे.

इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 35 लोगों की मौत, 19 के घायल होने और 1 के लापता होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह पीड़ितों से मिलने दुर्घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे.
अपनों को खोने से आक्रोशित परिजनों ने समय पर एनडीआरएफ और सेना नहीं भेजने का सरकार पर आरोप लगाया है. परिवार के सदस्यों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया, “एनडीआरएफ और सैन्य बलों को बुलाया गया होता, तो कई लोगों की जान बच जाती।”
सीएम ने दोहराया कि इस तरह के अवैध निर्माण के लिए दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी।
आक्रोशित भीड़ से घिरे सीएम ने हादसे की जांच के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अवैध निर्माण वाले ऐसे बावड़ियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
देश
TATA SUMO : जानें कब होगी मार्केट में लॉन्च, क्या Tata कभी TATA Sumo को वापस लाएगी ?
Tata Sumo भारत में हमेशा से एक प्रिय वाहन रही है, जो अपनी मज़बूती और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है। हालाँकि उत्पादन के 25 वर्षों के बाद सूमो को बंद कर दिया गया था,

Tata Sumo भारत में हमेशा से एक प्रिय वाहन रही है, जो अपनी मज़बूती और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है। हालाँकि उत्पादन के 25 वर्षों के बाद सूमो को बंद कर दिया गया था, ऐसी अफवाहें हैं कि Tata भविष्य में प्रतिष्ठित नेमप्लेट वापस ला सकती है। एक फ्यूचरिस्टिक Tata Sumo का प्रतिपादन करने वाला एक कलाकार हाल ही में सामने आया है, जो प्रशंसकों को इसकी एक झलक दे रहा है कि अगर यह MUV वापसी करती है तो यह कैसी दिख सकती है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह केवल एक कलाकार द्वारा बनाई गई एक कल्पनाशील प्रस्तुति है, और वर्तमान में Tata Sumo को फिर से पेश करने की कोई आधिकारिक योजना नहीं है। सूमो एक एसयूवी नहीं थी – भले ही यह अपने समय के लिए एसयूवी जैसी दिखती और स्टांस थी। यह अनिवार्य रूप से एक बीहड़ लोगों का वाहक था, और वर्तमान में टाटा के पास इसके लाइन-अप में कोई समान वाहन नहीं है।
भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स जल्द ही देश में एक धमाकेदार एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. इस एसयूवी का नाम टाटा सूमो हो सकता है. 7 सीटर सूमो का एक समय में बोलबाला था. देश भर में लोग इसे खरीदते थे. इसे खराब सड़कों के लिए बेस्ट कार माना जाता था. अब नई सूमों के इन्हीं खूबियों के साथ नया लुक और शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. सूमों के आने की खबर सुनकर महिंद्रा की बोलेरो पर संकट के बादल मडराने लगे हैं.
नई टाटा सूमो की अब सीधी टक्कर महिंद्रा स्कॉर्पियो और इनोवा हाईक्रॉस से होने जा रही है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि अगले ऑटो एक्सपो में टाटा इस कार को शोकेस कर सकती है
क्या होगी कीमत
फिलहाल कीमतों के बारे में भी कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजार में मौजूद कॉम्पीटीशन को देखते हुए सूमो को 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच अवेलेबल हो सकती है.
-
खेल2 सप्ताह ago
IPL 2023: DC कप्तान डेविड वार्नर ने आईपीएल 2023 से पहले ऋषभ पंत के लिए संदेश
-
खेल2 सप्ताह ago
TATA IPL 2023: क्रिस गेल ने बताई IPL में RCB की नाकामी की वजह
-
मनोरंजन2 सप्ताह ago
अलाना पांडे की शादी में, शाहरुख खान ने नवविवाहित जोड़े को गले लगाया और आशीर्वाद दिया: देखें वीडियो
-
देश2 सप्ताह ago
गुजरात के व्यक्ति ने खुद को पीएमओ अधिकारी बताया, Z+ सिक्योरिटी के साथ सुविधाओं का लिया आनंद ,जानिए कौन है ठग किरण पटेल
-
खेल1 सप्ताह ago
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज – सुरेश रैना
-
उत्तर प्रदेश1 सप्ताह ago
RRTS Delhi to Meerut : क्या बेकार हो जाएंगी सुरंग बनाने को खरीदी गई करोड़ों की मशीन
-
देश2 सप्ताह ago
ऑस्कर जीत के बाद अमित शाह से मिले राम चरण और चिरंजीवी
-
खेल2 सप्ताह ago
IPL 2023: “मैं शाहिद अफरीदी नहीं हूं” – सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी वापसी पर प्रफुल्लित होकर जवाब दिया