मनोरंजन
Google के सीईओ सुंदर पिचाई से ट्विंकल खन्ना ने सीखी ये 3 खास बातें, आप भी पढ़ें…मिलेगी सफलता


ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक इवेंट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का इंटरव्यू लिया. ये इंटरव्यू फैंस के लिए काफी इंस्पिरेशनल होने वाला है. एक्ट्रेस के लिए भी ये पल काफी मजेदार था. उन्होंने अब खुलासा किया है कि सुंदर पिचाई से क्या कुछ सीखा.

ट्विंकल खन्ना ने उनसे भारत में पले-बढ़े होने के फायदों के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह जमीन से जुड़े रहते हैं. दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी बात की.

ट्विंकल ने वुमेन विल गूगल फॉर इंडिया इवेंट की दो तसवीरें शेयर की. दोनों ही फोटोज में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और एक्ट्रेस बैठे दिखाई दे रहे है. इसके कैप्शन में लिखा, “सांता ने मुझे क्रिसमस की शुरुआत में एक अनोखा गिफ्ट दिया.

ट्विंकल ने आगे लिखा, @google के प्रतिष्ठित सीईओ @sundarpichai के साथ एक इंटरव्यू और यहां 3 चीजें हैं, जो मैं उनसे सीखा है. 1. भारत में पले-बढ़े होने के वैश्विक फायदे क्या हैं. 2. जमीन से जुड़े रहने और अपने भीतर के वेयरवोल्फ को दूर रखने के लिए वह क्या करतs है. 3. एआई के आगमन का दुनिया भर में बड़े पैमाने पर क्या मतलब है.

ट्विंकल एक एक्ट्रेस के साथ-साथ लेखिका और फिल्म निर्माता हैं. वह एक डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म, ट्वीक इंडिया की मालिक भी हैं. वह वर्तमान में लंदन विश्वविद्यालय के गोल्डस्मिथ्स में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स कर रही हैं. ट्विंकल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार से शादी की है. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम आरव और नितारा है.
मनोरंजन
नाटू-नाटू को आंध्र प्रदेश CM ने दी बधाई, तो इस बात पर नाराज हुए अदनान सामी, जानें पूरा मामला
तो इस बात पर नाराज हुए अदनान सामी

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता और इस जीत पर हर कोई बधाई दे रहा है. आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पूरे टीम को बधाई दी, लेकिन उनके ट्वीट पर सिंगर अदनानी सामी (Adnan Sami) नाराज हो गए. अदनान के इस ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री रजनी ने इसका जवाब दिया.
जानें क्या है मामला
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ‘नाटू-नाटू’ गाने को लेकर ट्वीट कर लिखा था, तेलुगु झंडा ऊंचा उड़ रहा है! मैं पूरे आंध्रप्रदेश की ओर से बधाई देता हूं. एमएम कीरावानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर को बधाई दे रहा हूं. हमें आप पर गर्व है! इस ट्वीट पर सिंगर अदनान सामी ने जवाब देते हुए लिखा, तेलुगु झंडा? आपका मतलब भारतीय ध्वज? हम पहले भारतीय हैं और इसलिए कृपया देश के बाकी हिस्सों से खुद को अलग करना बंद करें…खासकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हम एक देश हैं! यह ‘अलगाववादी’ एटीट्यूड बेहद अच्छा नहीं है जैसा कि हमने 1947 में देखा था!!! धन्यवाद…जय हिंद.
Telugu flag? You mean INDIAN flag right? We are Indians first & so kindly stop separating yourself from the rest of the country…Especially internationally, we are one country!
This ‘separatist’ attitude is highly unhealthy as we saw in 1947!!!
Thank you…Jai HIND! https://t.co/rE7Ilmcdzb— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 11, 2023
स्वास्थ्य मंत्री रजनी ने अदनान के ट्वीट का दिया जवाब
अदनान सामी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री रजनी ने जवाब देते हुए लिखा, “ट्विटर पर ज्यादा सोचने के बजाय, शायद आपको भारत को एक और गोल्डन ग्लोब दिलाने की दिशा में काम करना चाहिए.” वहीं, वाईएसआरसी के एक प्रवक्ता एस राजीव कृष्ण ने कहा सीएम ने ये ट्वीट खुशी में किया था क्योंकि आरआरआर फिल्म से जुड़े कई लोग तेलुगु हैं. राजीव कृष्ण ने ट्वीट किया, “भारत के लिए हमारे प्यार को सबसे ऊपर नहीं रोकता है- आपको हमें देशभक्ति सिखाने की जरूरत नहीं है.”
Taking pride in one’s own identity doesn’t allay their patriotism. Respecting one’s origin doesn’t convey separatism. Let’s not confuse both.
Rather than overthinking on Twitter, maybe you should work towards getting India another #GoldenGlobe @AdnanSamiLive https://t.co/YZuY1JrZCf— Rajini Vidadala (@VidadalaRajini) January 11, 2023
Pls refrain from making unnecessarily provocative statements @AdnanSamiLive – Hon’ble CM @ysjagan tweeted in happiness since most of main ppl related to #RRRMovie r Telugu. Does not preclude our love for India above all else – you don’t need to teach us patriotism !! @YSRCParty https://t.co/yvpPqA3els
— S. Rajiv Krishna (@RajivKrishnaS) January 11, 2023
अब अदनान ने कही ये बात
जिसके बाद अदनान सामी ने एस राजीव कृष्ण के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, मुझे यकीन है कि आप ‘देशभक्ति’ को जानते हैं, इसलिए इसमें किसी पाठ की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जाहिर है कि आपको ‘स्टेट्समैनशिप’ में पाठ की आवश्यकता है!
I’m sure u know ‘Patriotism’ thus not needing any lessons in it but evidently u need lessons in ‘Statesmanship’!
A senior statesman of India (CM), whilst understandably expressing joy over a Telugu film, is expected, in his stature to ALSO share that joy with his Nation INDIA! https://t.co/HLIFhnOLQq— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 11, 2023
Whilst exhibiting pride of Origin, it is not beneath the dignity of a senior statesman such as a Chief Minister to share the pride of this achievement with his Nation INDIA which this State comes under & in the name of which this Telugu film is being recognised abroad! https://t.co/Oj5NydOsf3
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 11, 2023
मनोरंजन
National Youth Day 2023: बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में, जिसने युवाओं को किया इम्प्रेस, आप भी ना करें मिस, LIST
Happy National Youth Day 2023


आमिर खान, सोहा अली खान, कुणाल कपूर और आर. माधवन स्टारर फिल्म रंग दे बसंती आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म ने युवाओं को खासा इम्प्रेस किया है.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा की ये फिल्म युवाओं को एक संदेश देती है. इसकी कहानी, गाने सब कुछ दर्शकों को काफी पसन्द आया था. फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी ने किया था.

ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तीन दोस्तों की कहानी है, जो स्पेन में बैचलर ट्रिप पर जाते है. इस यात्रा के दौरान वो तीनों खुद को खोजते है. इसकी कहानी फिल्म के जरिए बहुत ही खूबसूरती से कही गई है.

जाने तू या जाने ना फिल्म से आमिर खान के भांजे इमरान खान ने डेब्यू किया था. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी थी औऱ मूवी युवाओं का खासा पसन्द आई थी. फिल्म दोस्ती और मॉडर्न लव स्टोरी पर बेस्ड है.

फिल्म छिछोरे की कहानी बहुत ही साधारण है, लेकिन इसे दिखाया बहुत ही खूबसूरती से गया है. इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में असफलता का दबाव कई युवा झेल नहीं पाते और अपनी जान लेने की कोशिश करते है. ऐसे में ये मूवी कहानी के जरिए एक संदेश भी देती है.
मनोरंजन
20 दिन-43 रीटेक्स…110 डांस मूव्स ट्राई करने के बाद बना ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'नाटु-नाटु',जानें इसके पीछे की कहानी
ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘नाटु-नाटु’

Naato Naato Song: गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में ‘आरआरआर’ फिल्म के फेमस सॉन्ग नाटू-नाटू ने इंडियन सिनेमा में एक सुनहरा पंख जोड़ दिया है. जी हां इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता है. यह टीम के लिए ऐतिहासिक जीत है. इस गाने को साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने काफी एनर्जी के साथ परफॉर्म किया है. आज हम गाने के पीछे की स्टोरी आपको बताएंगे.
अवॉर्ड पाकर काफी खुश हूं
गोल्डन अवॉर्ड्स में आरआरआर की टीम स्टाइलिश अंदाज में रेड कार्पेट पर पहुंची. निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अवॉर्ड लिया और सभी को धन्यवाद दिया. अब ‘नाटु-नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इस अवॉर्ड के मिलने से काफी खुश हूं, कबी सोचा नहीं था, ऐसा भी होगा. मैं बस भगवान का शुक्रियादा कर सकता हूं, कि हमलोग की मेहनत रंग लाई. आज मेरा कॉन्फिडेंस कई गुना बढ़ गया है.
SPEECHLESS
Music truly knows no boundaries.Congratulations & thank you PEDDANNA for giving me #NaatuNaatu. This one is special.:)
I thank each & every fan across the globe for shaking their leg & making it popular ever since the release#GoldenGlobespic.twitter.com/cMnnzYEjrV
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 11, 2023
2 महीने में हुआ गाना कोरियोग्राफ
प्रेम रक्षित ने आगे कहा, साउथ के दो बड़े सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ काम करना काफी अच्छा था. दोनों साथ थे, तो मैंने सोचा कि इनसे कुछ अलग स्टेप्स करवाया जाए. नाटु-नाटु को कोरियोग्राफ करने में करीब दो महीने का समय लग गया. मैंने स्टार्स के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. दोनों की एनर्जी मैच होनी बहुत जरूरी थी, इसके लिए हमने दिन-रात मेहनत की और रिहर्सल रखा.
Last night, the audience at #RRRMovie‘s sold-out Chinese Theater screening swarmed the stage to dance during the “Naatu Naatu” number. Today, composer M. M. Keeravani won the Golden Globe for best original song.
Read The Times’ profile of S. S. Rajamouli: https://t.co/hpCQ6v0EX9 pic.twitter.com/DBsZSDeyWE
— Los Angeles Times (@latimes) January 11, 2023
43 रीटेक्स के बाद हुआ गाने का शूट
गाने की रीटेक को लेकर बात करते हुए प्रेम ने कहा कि इस ब्लॉकबस्टर गाने को शूट करने में 20 दिन लग गए और इसमें 43 रीटेक्स आया, तब जाकर परफेक्शन मिली. गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी. जूनियर एनटीआर, राम चरण और अन्य शूटिंग के लिए दो सप्ताह तक कीव में रहे थे. विजय टेलीविजन को दिये एक इंटरव्यू के दौरान, जूनियर एनटीआर ने शिकायत की कि उन्हें और राम चरण को कई दिनों तक गाने के हुक स्टेप की प्रैक्टिस करनी पड़ी थी. दोनों की खूब पसीना बहाया था. अरविंद समेथा ने मजाक में कहा कि गाने की शूटिंग के दौरान राजामौली ने दोनों को खूब टॉर्चर किया किया था.
-
खेल5 days ago
IPL 2023 Schedule, Team, Venue, Time Table
-
खेल2 weeks ago
बीसीसीआई पर कटाक्ष करते हुए मुरली विजय कहते हैं, विदेश में अवसरों की तलाश कर सकते हैं।”
-
खेल2 weeks ago
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली ने तोड़े इतने रिकॉर्ड
-
खेल2 weeks ago
IND vs NZ, 1st ODI: केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी
-
खेल2 weeks ago
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में देखने के लिए शीर्ष खिलाड़ी का मुकाबला
-
खेल2 weeks ago
“वह हमारे दिल में है” – भीड़ के सवाल पर सूर्यकुमार यादव का जवाब ‘हमरा संजू किधर है’
-
खेल7 days ago
ब्रेकिंग: लोनावाला में केएल राहुल की अथिया शेट्टी से शादी
-
खेल6 days ago
गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ परिणय सूत्र में बंधे भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल, शेयर की पहली तस्वीर