ऋतिक रोशन ने किया फरहान अख्तर की फिल्म का जबरदस्त रिव्यू, कहा- पीठ थपथपाई जानी चाहिए

120 Bahadur: फरहान अख्तर अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ ‘120 बहादुर’ में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर चर्चा बटोरी है, बल्कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन का भी ध्यान खींचा है. सुपरस्टार ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए इसे “खूबसूरती से बनाई गई फिल्म” बताया और पूरी टीम की मेहनत को सराहा. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा.

यहां देखें ऋतिक रोशन का रिव्यू-

Image 322
120 bahadur: ऋतिक रोशन ने किया फरहान अख्तर की फिल्म का जबरदस्त रिव्यू, कहा- पीठ थपथपाई जानी चाहिए 3

ऋतिक रोशन ने किया ‘120 बहादुर’ का रिव्यू

ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘120 बहादुर’ फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “120 बहादुर कितनी खूबसूरती से बनाई गई फिल्म है! कमाल का लुक, कमाल की परफॉर्मेंस. @faroutakhtar आप शानदार हैं. हर डिपार्टमेंट की पीठ थपथपाई जानी चाहिए. @razylivingtheblues आपका डायरेक्शन बेहतरीन है. बहुत बढ़िया दोस्तों, बहुत बढ़िया!!”

राज्य सरकार के इस फैसले पर फरहान अख्तर ने जताया आभार

वहीं, राज्य सरकार ने 120 बहादुर को एंटरटेनमेंट टैक्स से छूट देने का फैसला लिया है, जिससे फिल्म को अधिक दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है. यह पहल दिल्ली सरकार के पहले लिए गए फैसले की तर्ज पर है, जिसने रिलीज के समय फिल्म पर टैक्स माफ कर दिया था.

सरकारी सपोर्ट पर रिएक्ट करते हुए, फरहान अख्तर ने X (ट्विटर) पर आभार जताते हुए लिखा, “हम राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp जी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) और चार्ली कंपनी के वीर सैनिकों के असाधारण साहस का सम्मान करते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है.”

120 बहादुर की डिटेल्स

21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फरहान अख्तर-स्टारर 120 बहादुर 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. यह फिल्म नवंबर 1962 में हुई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर केंद्रित है, जो भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे साहसिक अंतिम लड़ाइयों में से एक मानी जाती है.

फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि, रजनीश घई के निर्देशन में बनी 120 बहादुर को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें- Lahore 1947: धर्मेंद्र ने मौत से पहले देख ली थी बेटे सनी देओल की अनरिलीज्ड ‘लाहौर 1947’, आमिर खान ने किया बड़ा खुलासा, बोले- उन्हें बेहद पसंद आई

Read More at www.prabhatkhabar.com