‘दोषियों को दी जाने वाली सजा बहुत कड़ी होगी…’, दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के सामने हुए कार धमाके को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त चेतावनी दी है. गुजरात के मोती भाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल के एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘इस विस्फोट के दोषियों को दी जाने वाली सजा बहुत कड़ी होगी और पूरी दुनिया देखेगी. जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति हमारे देश में इस तरह के हमले की हिम्मत न कर सके’. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘ऐसी घटनाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी’.
ब्लास्ट

सोमवार की शाम हुआ था कार में विस्फोट

10 नवंबर को सोमवार की शाम 6 बजकर 52 मिनट पर दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी रफ्तार हुंडई i20 कार में ब्लास्ट हुआ था. इसके बाद भड़की आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. विस्फोट इतना जोरदार था कि सड़क पर लोगों के शरीर के अंग बिखरे पड़े हुए दिखे. कई लोग तो जल चुके थे. लाल किला और चांदनी चौक के आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. इस ब्लास्ट के बाद पूरी दिल्ली दहल गई. घटना के बाद तमाम जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं. तभी से इसमे लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें- Delhi Blast: i20 से लेकर Brezza तक, आतंकी साजिश में शामिल अब तक पकड़ी गईं कितनी गाड़ियां?

अल फलाह विश्वविद्यालय की जांच

इस घटना के बाद फरीदाबाद का अल फलाह विश्वविद्यालय जांच के केंद्र में आ गया है. गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक में मोदी सरकार ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को साफ तौर पर आतंकवादी घटना करार दिया. बैठक में इस हादसे की कड़ी निंदा की गई तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई. दिल्ली में हुए धमके के बाद जांच में अब तक 4 गाड़ियां सामने आ चुकी हैं.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें- AIU ने तत्काल प्रभाव से रद्द की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता, बयान में कही ये बात

Read More at hindi.news24online.com