Dharmendra Health: भारतीय सिनेमा के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी सेहत को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. बीते कुछ समय से वे सांस लेने में दिक्कत और उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. इसी कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. हालांकि, 12 नवंबर 2025 को अचानक परिवार ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर लाने का फैसला किया. अब धर्मेंद्र का इलाज घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में जारी है. इस बीच डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि आखिर क्यों परिवार ने अचानक यह बड़ा फैसला लिया.
डॉक्टर ने बताई धर्मेंद्र को घर लाने की वजह
जब धर्मेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, तो फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के मन में यही सवाल था कि ऐसा क्यों हुआ. अब इसका जवाब देते हुए ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा, “साफ तौर पर, किसी कारण से दोनों भाई और उनकी मां चाहती थीं कि धर्मेंद्र वहीं रहें, जहां वह वास्तव में बिलॉन्ग करते हैं. अपने घर पर, अपने परिवार के बीच. उन्होंने अपनी जिंदगी का अधिकांश समय वहीं बिताया है, इसलिए उन्हें घर लाया गया है.”
डॉ. समदानी ने आगे कहा, “मैं इस कठिन समय में देओल परिवार के साथ हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि धरम जी जल्द स्वस्थ हो जाएं.”
धर्मेंद्र की सेहत को लेकर हेमा मालिनी ने क्या कहा?
धर्मेंद्र की सेहत को लेकर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरा फिल्म जगत चिंतित है. इस बीच, उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने हाल ही में सुभाष के. झा से बातचीत में कहा, “पिछले कुछ दिन हमारे लिए बेहद भावनात्मक और थकाने वाले रहे. धरमजी का स्वास्थ्य हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है. उनके बच्चों की नींद तक उड़ गई है. लेकिन हमें राहत है कि अब वह घर लौट आए हैं. उन्हें अपने प्रियजनों के बीच रहना चाहिए. बाकी सब ईश्वर के हाथ में है. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें.”
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 Box Office Preview: अजय-रकुल की फिल्म की ओपनिंग डे कमाई पर सबकी नजरें, जानें एडवांस बुकिंग स्टेटस, रन टाइम और डे 1 प्रीडिक्शन
Read More at www.prabhatkhabar.com
