धड़ाम से गिरी आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’, 24वें दिन की कमाई जान पटक लेंगे माथा

Thamma Box Office Collection Day 24: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘थामा’ का बॉक्स ऑफिस पर अब लगभग अंत आ गया है. शुरुआत में आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन अब फिल्म की रफ्तार पूरी तरह थम चुकी है. रिलीज के 24वें दिन तक फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है. ऐसे में चलिए आपको कलेक्शन रिपोर्ट बताते हैं.

24वें दिन की कमाई में आई भारी गिरावट

सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘थामा’ ने भारत में 24वें दिन (रात 8 बजे तक) केवल 0.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 132.91 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं.

14 नवंबर को रिलीज हो रही अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की वजह से ‘थामा’ के कलेक्शन में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

‘थामा’ का डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कार्ड

Thamma Day 1- 24 करोड़ रुपये
Thamma Day 2- 18.6 करोड़ रुपये
Thamma Day 3- 13 करोड़ रुपये
Thamma Day 4- 10 करोड़ रुपये
Thamma Day 5- 13.1 करोड़ रुपये
Thamma Day 6- 12.6 करोड़ रुपये
Thamma Day 7- 4.25 करोड़ रुपये
Thamma Day 8- 0.26 करोड़ रुपये
Thamma Day 9- 3.35 करोड़ रुपये
Thamma Day 10- 3.4 करोड़ रुपये
Thamma Day 11- 3 करोड़ रुपये
Thamma Day 12- 4.4 करोड़ रुपये
Thamma Day 13- 4.5 करोड़ रुपये
Thamma Day 14- 1.5 करोड़ रुपये
Thamma Day 15- 2.25 करोड़ रुपये
Thamma Day 16- 1.9 करोड़ रुपये
Thamma Day 17- 1.15 करोड़ रुपये
Thamma Day 18- 0.8 करोड़ रुपये
Thamma Day 19- 1.5 करोड़ रुपये
Thamma Day 20- 1.65 करोड़ रुपये
Thamma Day 21- 0.4 करोड़ रुपये
Thamma Day 22- 0.7 करोड़ रुपये
Thamma Day 23- 0.5 करोड़ रुपये
Thamma Day 24- 0.26 करोड़ रुपये (Early Reports)

Total Collection- 132.91 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 Box Office Preview: अजय-रकुल की फिल्म की ओपनिंग डे कमाई पर सबकी नजरें, जानें एडवांस बुकिंग स्टेटस, रन टाइम और डे 1 प्रीडिक्शन

Read More at www.prabhatkhabar.com