Share Market Rise: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 750 अंक उछला, निफ्टी 25,900 के पार – share market rise today on 5 big reasons sensex jumps 600 pts niffy above 25850

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 12 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 700 अंकों से भी अधिक चढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 25,900 के पार निकल गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिहार चुनावों के एग्जिट पोल में सत्तारुढ़ NDA गठबंधन को बढ़त और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ी उम्मीदों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। इसके चलते शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।

सुबह 10.45 बजे के करीब, सेंसेक्स 727.31 अंक या 0.87% बढ़कर 84,598.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 221.65 अंक या 0.86% की तेजी के साथ 25,916.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 5 बड़ी वजहें रहीं-

1. भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीदें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौता लगभग तैयार है। ट्रंप के इस बयान से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत मिली। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “हम भारत के साथ ट्रेड डील के बहुत करीब हैं। यह समझौता पहले की तुलना में काफी बेहतर होगा।” इस बयान के बाद भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों की खरीदारी बढ़ी और सेंटीमेंट में सुधार आया।

2. बिहार एग्जिट पोल्स से राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद

शेयर बाजार के सेंटीमेंट को बिहार के एग्जिट पोल्स से भी मजबूती मिली, जिसेमें बीजेपी-जेडीयू की अगुआई वाले NDA गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि इससे राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद बढ़ी है, जो निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, “भारत-अमेरिका ट्रेड डील के जल्द फाइनल होने और बिहार में NDA की जीत के संकेतों से शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना है। हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह तेजी लंबी दौड़ की साबित होगी।”

3. अमेरिका में सरकारी शटडाउन का अंत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निवेशकों के मनोबल में सुधार देखने को मिला। अमेरिकी सीनेट ने देश के इतिहास के सबसे लंबे गवर्नमेंट शटडाउन को खत्म करने के लिए दलीय समझौते को मंजूरी दी। इस फैसले से ग्लोबल स्तर पर जोखिम लेने की इच्छा (risk appetite) बढ़ी और बाजारों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला।

मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत ताप्से ने कहा, “शेयर बाजार की बढ़त के पीछे तीन बड़ी ताकतें हैं। बिहार के एग्जिट पोल्स में NDA की बढ़त, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीदें, और अमेरिका में सरकारी शटडाउन खत्म होने की खबरें।”

4. मजबूत ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख देखने को मिला। जहां साउथ कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं जापान का निक्केई 225 और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स मामूली गिरावट में रहे। अमेरिकी शेयर बाजार भी मंगलवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए, इससे भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिला।

5. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव बुधवार को 0.23% गिरकर 65.01 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। कच्चे तेल की गिरती कीमतें भारत के लिए राहत की खबर होती हैं, क्योंकि इससे देश का इंपोर्ट बिल कम होता है और महंगाई पर दबाव घटता है।

यह भी पढ़ें- BSE के शेयर 5% उछले, सितंबर तिमाही में 61% बढ़ा मुनाफा; अब स्टॉक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com