
ये धमाका क्यों हुआ, जांच एजेंसिया इसकी तफ्शीश में जुट गई हैं. चलती कार में हुए विस्फोट के बाद दिल्ली और उसके आस पास के शहर हाई अलर्ट पर हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि धमाका i-20 कार में हुई. इस हादसे के बाद अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल गए और घायलों का हालचाल जाना. इसके बाद वो घटनास्थल पर भी पहुंचे.

धमाके की वजह से आस पास के दुकानों में लगे शीशे टूट गए. धमाका होते ही अफरातफरी का माहौल बना गया.

हादसे में मारे गए कुछ लोगों की पहचान हो गई है और कुछ की पहचान की जा रही है.

विस्फोट की वजह से आसपास मौजूद कई गाड़ियों में आग लग गई, जबकि कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विस्फोट के बाद आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटोरिक्शा जलकर खाक हो गए.

एक शख्स ने कहा, “मैं गुरुद्वारे में था, तभी मैंने एक तेज आवाज सुनी. आवाज इतनी तेज थी कि हम समझ ही नहीं पाए कि यह किस चीज की है.” उसने बताया, “विस्फोट के कारण आसपास खड़े कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए.”

देशभर के नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया. विपक्ष के नेताओं ने ये भी मांग की कि इसकी जांच होनी चाहिए.

अभी तक की कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने i-20 कार के पुराने मालिक सलमान को हिरासत में लिया है. सलमान ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसने ये कार बेच दी थी. इसके बाद पुलवामा के तारिक का नाम सामने आया.

धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान शुरू किया.
Published at : 11 Nov 2025 01:04 AM (IST)
दिल्ली NCR फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com