Stock Market Today: मंगलवार के कारोबारी सत्र से पहले ग्लोबल और घरेलू बाजारों में कई अहम संकेत देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त रिकवरी दर्ज हुई है, तो दूसरी ओर सोना-चांदी ने नए रिकॉर्ड हाई बना दिए हैं. वहीं घरेलू मोर्चे पर महंगाई दर में बड़ी गिरावट, LG Electronics की लिस्टिंग, और कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आज बाजार की दिशा तय करेंगे.
अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी
चीन के साथ ट्रेड टेंशन घटने की उम्मीद और रेट कट की अटकलों के बीच सोमवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली. Dow Jones 600 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ. Nasdaq ने 500 अंकों की छलांग लगाई और दिन की ऊंचाई पर क्लोज हुआ. S&P 500 में 27 मई के बाद की सबसे बड़ी 100 अंकों की तेजी दर्ज हुई. इस रैली के पीछे प्रमुख कारण रहे- रेट कट की बढ़ती उम्मीदें, अमेरिका-चीन संबंधों में नरमी, और मजबूत टेक्नोलॉजी स्टॉक्स की खरीदारी.
एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुख
ग्लोबल संकेतों के बीच आज एशियाई बाजारों में हलचल सीमित है. GIFT Nifty 25,325 के पास सपाट रुख में कारोबार कर रहा है. Dow Futures में करीब 100 अंकों की तेजी बनी हुई है. वहीं, Nikkei 225 में 500 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
गोल्ड-सिल्वर में तूफानी तेजी
Add Zee Business as a Preferred Source

रेट कट की उम्मीदों और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच कीमती धातुओं में जबरदस्त उछाल आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold 100 डॉलर उछलकर $4,150 के नए लाइफ हाई पर पहुंच गया. Silver ने 6% की छलांग लगाते हुए पहली बार $51 के ऊपर कारोबार किया. घरेलू बाजार में भी तेजी का यही असर दिखा. MCX पर सोना ₹1,24,852 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. चांदी ₹8,000 की बड़ी तेजी के साथ ₹1,55,000 प्रति किलो के ऊपर निकली.
क्रूड और बॉन्ड यील्ड्स पर भी नजर
कच्चा तेल (Crude Oil) फिलहाल सुस्त रुख में है, लेकिन $63 प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. वहीं, 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 3 हफ्ते के निचले स्तर पर 4% के पास पहुंच गई है- जो मार्केट सेंटिमेंट के लिए राहत का संकेत है.
घरेलू मोर्चे पर बड़ी खबरें
1. महंगाई दर में बड़ी गिरावट: सितंबर महीने में देश की CPI रिटेल महंगाई घटकर 1.5% के पास आ गई, जो 8 साल का निचला स्तर है. यह लगातार 7वां महीना है जब महंगाई RBI के 4% टारगेट से नीचे रही है. यह गिरावट निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है और RBI की पॉलिसी पर भी सकारात्मक असर डाल सकती है.
2. FII-DII का ट्रेंड: सोमवार को FIIs ने लगातार चार दिन की खरीदारी के बाद ₹3,577 करोड़ की बिकवाली की. वहीं घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार 34वें दिन भी ₹2,300 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी जारी रखी.
3. LG Electronics की मेगा लिस्टिंग: 11,607 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड IPO के बाद आज LG Electronics स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है. कंपनी को 4.39 लाख करोड़ रुपए की बोलियां मिली थीं, जो अब तक का सबसे बड़ा IPO रिकॉर्ड है. इश्यू प्राइस ₹1,140 तय किया गया था.
4. आज जारी होंगे ये नतीजे: Tech Mahindra के Q2 नतीजे निफ्टी पर असर डाल सकते हैं. इसके अलावा ICICI Lombard, ICICI Prudential, Persistent Systems और IREDA के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी. सोमवार को HCL Tech ने अच्छे नतीजे पेश किए, जिससे आईटी सेक्टर में पॉजिटिव सेंटिमेंट है.
5. IPO अपडेट: Canara HSBC Life Insurance का IPO आज बंद हो रहा है. अब तक इसे सिर्फ 27% सब्सक्रिप्शन मिला है. प्राइस बैंड ₹100-106 तय है.
अनिल सिंहवी की सलाह है कि जो निवेशक रिस्क लेने को तैयार हैं, वे इसे लॉन्ग टर्म नजरिए से अप्लाई कर सकते हैं.”
6. डील्स और कॉर्पोरेट एक्शन:
रिपोर्ट्स के मुताबिक Emirates NBD, RBL Bank में 60% हिस्सेदारी ₹6,500 करोड़ में खरीद सकती है. आज Tata Motors का डीमर्जर एक्स-डेट है. सुबह 9 से 10 बजे के बीच स्पेशल प्री-ओपन सेशन होगा. डीमर्जर के बाद Tata Motors Commercial Vehicle सेंसेक्स और निफ्टी का हिस्सा बनेगी.
Read More at www.zeebiz.com