Hema Malini ने जब धर्मेंद्र से अलग रहने पर तोड़ी थी चुप्पी, कहा- सब कुछ गलत हो गया

Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने जब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का हाथ थामा था, तो वह पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और जिनसे उन्हें चार बच्चे हैं, सनी, बॉबी, अजीता और विजयता है. हेमा ने कभी भी धर्मेंद्र को उनके पहले परिवार से दूर करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने हमेशा दोनों परिवारों के बीच सम्मान बनाए रखा. अब सालों बाद, बॉबी देओल ने खुलासा किया कि उनके पिता अब अपनी पहली पत्नी प्रकाश के साथ खंडाला स्थित फार्महाउस में रहते हैं. पति से अलग रहने के उनके बयान पर हेमा मालिनी ने एक बार चुप्पी तोड़ी थी.

पति धर्मेंद्र से दूर रहने पर हेमा मालिनी ने किया था रिएक्ट?

हेमा मालिनी ने साल 2023 में लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र संग रहने की शर्तों पर बात की थी. उन्होंने कहा कि हर महिला चाहती है कि उसका एक पति और बच्चे हों और वह एक नॉर्मल लाइफ जीए. उन्होंने आगे कहा था, “कोई भी ऐसा नहीं बनना चाहता. जो होता है, उसे अपने आप स्वीकार करना पड़ता है. वरना, कोई भी अपनी जिंदगी ऐसे जीना चाहता है. हर महिला चाहती है कि उसका एक पति हो, बच्चे हों, एक नॉर्मल परिवार की तरह… लेकिन कहीं न कहीं, यह सब कुछ गलत हो गया… मुझे इस बारे में बुरा नहीं लग रहा है, न ही मैं इससे नाराज हूं. मैं खुद से खुश हूं, क्योंकि मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उनकी बहुत अच्छी परवरिश की है.”

बॉबी देओल ने खुलासा किया कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी संग रह रहे हैं

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पिता धर्मेंद्र उनकी मां संग रह रहे हैं. एक्टर ने कहा, “मेरी मां भी वहीं हैं. वे दोनों इस समय खंडाला स्थित अपने फार्महाउस में हैं. पापा और मम्मी साथ हैं. उन्हें फार्महाउस में रहना बहुत पसंद है. अब वे बूढ़े भी हो गए हैं और फार्महाउस में रहना उनके लिए सुकून भरा है. मौसम सुहावना है, खाना लाजवाब है. पापा ने वहां मानो स्वर्ग बना दिया है.”

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: ब्लॉकबस्टर फिल्म का क्लाइमैक्स शूट करते वक्त कुछ इस हाल में थे ऋषभ शेट्टी, BTS फोटोज देख आप भी रह जाएंगे शॉक्ड

Read More at www.prabhatkhabar.com