भारत के साथ धोखेबाजी? रूसी सेना ने पाकिस्तान के साथ किया युद्धाभ्यास, पुतिन के भारत दौरे से पहले तहलका


भारत और रूस के बीच अभी तक अच्छे रिश्ते रहे हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत दौरे पर आएंगे. इस बीच रूसी सेना और पाकिस्तानी सेना ने एक साथ युद्धाभ्यास किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. द्रुज्बा 2025 नाम की इस मिलिट्री एक्सरसाइज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में दोनों देशों की सेनाओं को साथ अभ्यास करते देखा गया. रूस ने दावा किया है कि यह युद्धाभ्यास दोनों देशों के सैन्य सहयोग को मजबूत करने के लिहाज से किया गया.

द्रुज्बा 2025 में लगभग 200 सैनिकों ने हिस्सा लिया. रूस की तरफ से स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज ने युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया, वहीं पाक सेना का प्रतिनिधित्व उसकी एलीट स्पेशल फोर्सेज यूनिट ने किया. पाकिस्तान में रूस के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”इस अभ्यास में लगभग 200 सैनिक शामिल थे. रूस की ओर से काउंटर-टेररिज्म का अनुभव रखने वाली स्पेशल फोर्सेज यूनिट ने हिस्सा लिया.”

तो क्या भारत को धोखा दे रहे हैं पुतिन

भारत और रूस के रिश्ते अच्छे रहे हैं, लेकिन इन दिनों पाकिस्तान भी रूस के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि रूस की तरफ से कई बार यह कहा जा चुका है कि उसके भारत के रिश्ते काफी गहरे हैं. दूसरी ओर भारत ने अमेरिका के दबाव के बावजूद रूस से दोस्ती बनाए रखी और उससे तेल खरीदना बंद नहीं किया. उसने यूक्रेन के दौरान रूस की निंदा भी नहीं की. हालांकि अब रूस और पाकिस्तान की मिलिट्री एक्सरसाइज ने जरूर उसके भारत के साथ रिश्तों को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.

बता दें कि रूस और पाकिस्तान के बीच 2016 से ही युद्धाभ्यास जारी है. इसका नाम द्रुज्बा (मैत्री) संयुक्त अभ्यास रखा गया था.

Read More at www.abplive.com