Market mood : FIIs की खरीदारी से सुधरा बाजार का मूड, आगे लार्ज-कैप आईटी शेयरों में तेजी आने की संभावना – fiis continued their enthusiasm with purchases worth rs 1708 crore while diis also made purchases worth rs 459 crore

Stock market : विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) कल 10 नवंबर को भारतीय शेयर बाजारों में 1,708 करोड़ रुपये के नेट बॉयर बने रहे। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 459 करोड़ रुपये का निवेश किया। कल के कारोबारी सत्र के दौरान, डीआईआई ने 12,760 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,052 करोड़ रुपये बेचे, जबकि एफआईआई ने 10,236 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,777 करोड़ रुपये बेचे।

2025 में अब तक FIIs ने भारतीय बाजारों से 2.38 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं, जबकि DIIs ने 5.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

बाजार का प्रदर्शन

भारतीय बाजारों के प्रदर्शन पर बात करते हुए, पीएल कैपिटल के विक्रम कासट ने कहा “मेटल और आईटी शेयरों को छोड़कर, व्यापक खरीदारी के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बनाए रखी। सेंसेक्स 328 अंक (0.4%) से ज़्यादा बढ़कर 82,500.82 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 103 अंक (0.41%) से ज़्यादा बढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ।”

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com