क्या गाजा में थमेगा ‘कत्लेआम’ और नरसहांर? फिलीस्तीन की हमास से सरेंडर की अपील, ट्रंप को भी लिखा लेटर

Israel Hamas War Latest Update: इजरायल और हमास की जंग के बीच गाजा में नरसंहार और कत्लेआम जारी है, जिसे देखकर पूरी दुनिया परेशान है. अमेरिका समेत कई देश जंग को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हमास को बंधकों को रिहा करने और युद्ध खत्म नहीं करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे चुके हैं. उधर इजरायल ने गाजा पर कब्जा करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच फिलीस्तीन के राष्ट्रपति ने हमास से हथियार डालने की अपील की है, साथ ही हमास ने राष्ट्रपति ट्रंप को एक लेटर लिखा है.

यह भी पढ़ें: ‘खाली करो गाजा, वरना मारे जाओगे’, इजरायली सेना का लोगों को अल्टीमेटम, जानें क्या है प्लानिंग?

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति ने जारी किया वीडियो

बता दें कि अमेरिका ने फिलीस्तीन के राष्ट्रपति और अधिकारियों को संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है. इसलिए फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वीडियो जारी करके हमास के लड़ाकों से अपील की है कि गाजा फिलीस्तीन का हिस्सा है और इस पर राज करने का अधिकार हमास का नहीं है, न ही अब गाजा को फिर से बसाने में हमास की कोई भूमिका होगी. इसलिए हमास और अन्य गुट अपने हथियार डाल दें. फिलीस्तीनी की सेना के सामने सरेंडर कर दें.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: ‘भूख-प्यास से 28 बच्चे मर रहे प्रतिदिन’, गाजा के हालातों पर UN की रिपोर्ट में बड़े खुलासे

हमास लड़ाकों ने ट्रंप को लिखा एक लेटर

बता दें कि हमास के लड़ाकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक लेटर लिखा है, जो इसी हफ्ते उन तक पहुंच सकता है. लेटर में आधे बंधकों को रिहा करने के बाद 60 दिन के युद्धविराम की मांग की गई है. यह कदम तब उठाया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार बंधकों को रिहा करने का अनुरोध कर रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप इजरायल-हमास संघर्ष को खत्म कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने हमास से अपील की है कि वह 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा कर दे, नहीं तो हमास को अंजाम भुगतना होगा और इसे अंतिम चेतावनी समझा जाए.

यह भी पढ़ें: पीरियड्स में न मिल रहे पैड, न ही सफाई के लिए साबुन, गाजा की लड़कियां किस हाल में गुजार रहीं जीवन?

ट्रंप हमास को दे चुके हैं लास्ट वार्निंग

बता दें कि इंग्लैंड के दौरे पर भी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस ब्रीफिंग में सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई चाहते हैं. गाजा के हालातों को देखते हुए अमेरिका ही नहीं, सभी देश चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो. इजरायल ने युद्धविराम की शर्तें मान ली हैं और अब हमास को भी शर्तें मानकर युद्ध खत्म करना चाहिए. अगर हमास ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब ऐसी कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी, सीधा सबक सिखाया जाएगा. हमास के एक भी मेंबर को बख्शा नहीं जाएगा. भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

Read More at hindi.news24online.com