अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, जापान, रूस, भारत जैसे बड़े देशों के बाद अब छोटे देशों को भी धमकियां देना शुरू कर दिया है। टैरिफ, एच-1बी वीजा पर फीस बढ़ाने के बाद अब ट्रंप ने अमेरिका की जेल में बंद विदेशी कैदियों पर संज्ञान लियहा है। ट्रंप ने वेनेजुएला देश से कहा है कि अमेरिका में बंद कैदियों और मानसिक संस्थानों के लोगों को तुरंत वापस बुलाने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर ट्रंप ने वेनेजुएला को धमकी भी दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि हम चाहते हैं कि वेनेजुएला उन सभी कैदियों और मानसिक संस्थानों के लोगों को तुरंत स्वीकार करे, जिनमें दुनिया के सबसे बुरे पागलखाने भी शामिल हैं, जिन्हें वेनेज़ुएला के “नेतृत्व” ने संयुक्त राज्य अमेरिका में जबरन घुसा दिया है। कहा कि इन “राक्षसों” ने हजोरों लोगों को बुरी तरह घायल किया है, यहां तक कि उनकी जान भी ले ली है। धमकी देते हुए ट्रंप ने कहा कि इन्हें अभी हमारे देश से निकाल दो, वरना इसकी कीमत अकल्पनीय होगी।
यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान, 12 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री बैन, देखें लिस्ट
अमेरिका-वेनेजुएला के बीच के रिश्ते
इन दिनों अमेरिका-वेनेजुएला के रिश्तों में भारी तनाव बना हुआ है। अमेरिकी नौसेना ने हाल ही में कैरिबियन सागर में वेनेजुएला के लिए अपने युद्धपोत, स्टील्थ फाइटर्स और परमाणु पनडुब्बी तैनात की है। वहीं वेनेजुएला ने रूसी मूल के Su-30 MK2 लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। इन्हें घातक Kh-31 सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइलों से लैस किया गया है। इस बीच ट्रंप ने कहा कि हम वेनेजुएला के नार्को-आतंकवादियों को उड़ा रहे हैं, हम उन्हें पानी में उड़ा रहे हैं।
नागरिकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग
अमेरिका से तनाव को देखते हुए वेनेजुएला ने बड़ा फैसला लिया है। वहां की सरकार ने अपने नागरिकों को हथियार चलाने की ट्रैनिंग देनी शुरू कर दी है। वहीं ला ऑर्चिला द्वीप पर वेनेजुएला सॉवरेन कैरिबियन 200 नाम से युद्धाभ्यास कर रहा है। इसमें 22 विमान, 12 युद्धपोत और 20 नौकाएं शामिल हैं। वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमिर पाद्रिनो ने इस युद्धाभ्यास को अमेरिका की अन्यायपूर्ण आक्रामकता का जवाब बताया।
यह भी पढ़ें: ‘प्रधानमंत्री चतुर और महान इंसान…’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया पीएम मोदी का गुणगान
Read More at hindi.news24online.com