एप्पल के iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air 9 सितंबर को लॉन्च हुए थे और iPhone 17 सीरीज की सेल आज यानि 19 सितंबर से शुरू हो गई है.
राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल स्टोर पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. बड़ी संख्या में लोग एप्पल के लेटेस्ट फोन्स को खरीदने के पहुंच रहे हैं. मुंबई में बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर पर भीड़ में कुछ लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है.
VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.
Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/cskTiCB7yi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
बता दें कि मुंबई के जियो सेंटर स्थित इस एप्पल स्टोर पर भीड़ इकट्ठा थी. लाइन में लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. हालांकि, मौके पर मौजूद सिक्योरिटी पर्सनल्स ने हालात को संभाला और स्थिति को काबू में कर लिया.
आईफोन-17 खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग एप्पल स्टोर के बाहर इकट्ठा हुए. कई लोग आईफोन्स खरीदने के लिए रात से ही लाइन में खड़े थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि एप्पल स्टोर के बाहर भीड़ सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि दिल्ली और दूसरी जगहों पर भी देखने को मिल रही है.
VIDEO | Delhi: After buying the iPhone 17 series phone, a customer says, “I was in the queue since morning, and I am excited to buy the iPhone of this colour. In India, this saffron-coloured phone will become very popular. I am a Muslim, but I love this colour…”#iPhone17… pic.twitter.com/jdMjvx4GVn
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
मुस्लिम शख्स ने खरीदा भगवा कलर का आईफोन
दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में स्थित एप्पल स्टोर पर एक मुस्लिम शख्स ने iPhone 17 Pro Max का कॉस्मिक ऑरेंज कलर खरीदा. लोग इस कलर को भगवा से जोड़ रहे हैं. खासकर सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है. इस कलर वेरिएंट को खरीदने के बाद शख्स ने बताया कि वो मुस्लिम है, लेकिन ये कलर उसे पसंद है.
उसने बताया कि इस बार आईफोन में कई अपग्रेड हुए हैं. खासकर ये कलर उसे काफी ज्यादा आकर्षक लगता है. इस बार ये ऐपल का फ्लैगशिप कलर है, जिसकी डिमांड काफी ज्यादा है. प्री-ऑर्डर में ही आईफोन 17 प्रो सीरीज का ये कलर आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.
ये भी पढ़ें
‘हम गलवान, बालाकोट और ऑपरेशन सिंदूर में थे फिर भी भेदभाव…’, सेना की महिला अधिकारियों ने क्यों सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार?
Read More at www.abplive.com