Railway Stocks: रेलवे सेक्टर को हाल के दिनों में बड़ा बढ़ावा मिला है। इस महीने यानी सितंबर में कई प्रमुख कंपनियों ने रेलवे सेक्टर में बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर हाई-स्पीड रेल से लेकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट तक फैले हुए हैं। इनमें विशुद्ध रेलवे कंपनियों के साथ रेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि सितंबर में रेलवे सेक्टर से किन कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं।
RVNL को 1694.9 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम (RVNL) को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से 1,694.9 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में Bina–RTA सेक्शन (Bhopal डिविजन) में ट्रैक्शन सबस्टेशन, स्विचिंग पोस्ट और SCADA वर्क का डिजाइन, सप्लाई, एरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। इसे 540 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे को ज्यादा फ्रेट वॉल्यूम संभालने और नेटवर्क की एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करेगा।
RailTel को बिहार से 574.9 करोड़ रुपये का ऑर्डर
एक अन्य सरकारी रेल कंपनी RailTel Corporation of India को बिहार स्टेट एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (BSEIDC) से 574.9 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला। इस प्रोजेक्ट में राज्य के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में हाइब्रिड स्मार्ट क्लासरूम और ICT लैब्स स्थापित की जाएंगी। यह काम PM-USHA योजना के तहत किया जाएगा और मार्च 16, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
Texmaco Rail को 129 करोड़ रुपये का ऑर्डर
Texmaco Rail ने Rail Vikas Nigam (RVNL) से नागपुर डिविजन (Yavatmal–Digras सेक्शन) में इलेक्ट्रिफिकेशन काम के लिए 129.09 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया। प्रोजेक्ट में 2×25 kV ट्रैक्शन ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) का डिज़ाइन, सप्लाई, एरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। इसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Jupiter Wagons को 113 करोड़ रुपये का ऑर्डर
Jupiter Wagons (JWL) की अनलिस्टेड सहायक कंपनी है Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory। इसे रेल मंत्रालय से 9,000 LHB एक्सल्स की सप्लाई के लिए 113 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। ये प्रिसिजन-इंजीनियर किए गए एक्सल्स हाई-स्पीड LHB कोचों में इस्तेमाल होंगे, जो प्रदर्शन, सुरक्षा और टिकाऊपन बढ़ाएंगे।
L&T बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का बड़ा पैकेज
Larsen & Toubro की Transportation Infrastructure डिविजन को National High Speed Rail Corporation (NHSRCL) से 2,500–5,000 करोड़ रुपये के बड़े कॉन्ट्रैक्ट का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (MAHSR) कॉरिडोर पर 156 किलोमीटर के बैलास्टलेस ट्रैक को कवर करता है। इसमें भूमिगत और ऊंचाई वाले सेक्शन शामिल हैं।
इस ऑर्डर के साथ, L&T अब भारत की पहली बुलेट ट्रेन पर ट्रैक वर्क का 50% से ज्यादा हिस्सा संभाल रही है। यह प्रोजेक्ट जापानी Shinkansen J Slab Track टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा।
BHEL को मिला Kavach प्रोजेक्ट
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) को भारतीय रेलवे (South Western Railway) से Kavach (स्वदेशी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम) स्थापित करने का 22.87 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। Kavach का उद्देश्य ट्रेन की सुरक्षा बढ़ाना और टक्करों को रोकना है। BHEL को LOI 11 सितंबर को मिला और इसे 18 महीनों में पूरा करना है।
इससे जुड़े इक्विपमेंट BHEL के बेंगलुरु प्लांट में बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में ऑन-बोर्ड और ट्रैकसाइड Kavach उपकरण का डिज़ाइन, विकास, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है।
यह भी पढ़ें : Suzlon Energy shares: 32% तक उछल सकते हैं सुजलॉन के शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com