
दही और बेसन का फेसपैक: दही और बेसन का मिश्रण स्किन को डीप क्लीन करता है और टैनिंग हटाता है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोटीन चेहरे को स्मूद और ग्लोइंग बनाते हैं.

शहद और नींबू: शहद स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है, जबकि नींबू नेचुरल ब्लीचिंग है. दोनों को मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे हल्के होते हैं और स्किन ब्राइट दिखती है.

हल्दी और दूध का पेस्ट: हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और दूध स्किन को पोषण देता है. यह पेस्ट पिंपल्स और डलनेस दूर करके स्किन को नैचुरल शाइन देता है.

ऐलोवेरा जेल: ऐलोवेरा जेल हफ्ते में एक बार लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और सन डैमेज कम होता है. यह स्किन को हेल्दी ग्लो देने के साथ-साथ कूलिंग इफ़ेक्ट भी देता है.

गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी: गुलाबजल स्किन को टोन करता है जबकि मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेती है. यह पैक खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए बेहतरीन है और चेहरे पर इंस्टेंट फ्रेशनेस लाता है.

ओट्स और शहद का स्क्रब: ओट्स एक नैचुरल एक्सफोलिएटर है और शहद स्किन को सॉफ्ट बनाता है. यह स्क्रब डेड स्किन हटाकर चेहरा चमकदार और मुलायम बनाता है.

पपीता मास्क: पपीते में पपेन एंज़ाइम होता है जो डल स्किन को रिवाइव करता है. हफ्ते में एक बार पपीते का मास्क लगाने से नेचुरल ब्राइटनेस और ग्लो वापस आ जाता है.
Published at : 17 Sep 2025 05:48 PM (IST)
ब्यूटी फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com