चार्ली किर्क की हत्या में आरोपी पर 7 गंभीर धाराएं, मौत की सजा की हो रही मांग

Charlie Kirk Assassination: अमेरिका के रूढ़ीवादी सोच रखने वाले पॉलिटिक्ल एक्टिविस्ट और ट्रंप के खास चार्ली किर्क की यूटा काउंटी यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें मारने वाले 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन पर आधिकारिक रूप से 7 गंभीर आरोप लगाएं गए हैं. यूटा काउंटी के अभियोजक ने इसके लिए रॉबिन्स को मौत की सजा की मांग रखी है.

कैसे हुई थी किर्क की हत्या?

यह सनसनीखेज घटना 10 सितंबर 2025 को यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई, जब चार्ली किर्क एक छात्र सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी करीब 200 गज दूर एक बिल्डिंग की छत से गोलियां चलाई गईं. किर्क की गर्दन पर गोली लगी थी, जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हमले ने पूरे अमेरिका को हिला कर रख दिया और इसे कई नेताओं ने अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला बताया है.

—विज्ञापन—

30 घंटों में किया सरेंडर

यूटा काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ्री ग्रे ने आरोपी रॉबिन्सन पर 7 आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया है. इनमें हत्या, सबूत नष्ट करना और गवाह से छेड़छाड़ करना शामिल है. आरोपी ने पुलिस के सामने मात्र 30 घंटों के अंदर-अंदर ही सरेंडर कर दिया था.

खबर अपडेट हो रही है…

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें-ट्रेड डील पर भारत-अमेरिका के बीच क्या हुई बात? 7 घंटे तक चली मीटिंग

Read More at hindi.news24online.com