ICC ODI Ranking: सबसे ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया का यह बल्लेबाज नंबर 1, जानिए कौन किस स्थान पर

ICC ODI Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच जारी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भले ही टीम इंडिया के हाथ से निकल गया हो, लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म और क्लास से एक बार फिर पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. आईसीसी की ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में मंधाना ने अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा है.

मंधाना की दमदार पारी

न्यू चंडीगढ़ में खेले गए पहले वनडे में भारत को हार झेलनी पड़ी, लेकिन मंधाना ने 63 गेंदों पर 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और यही प्रदर्शन उनकी रैंकिंग को सुरक्षित रखने का कारण बना. इस प्रदर्शन के बाद भी इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट उन्हें पीछे नहीं छोड़ पाईं. मंधाना ने चौथी बार महिला वनडे रैंकिंग में नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा किया है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भी रैंकिंग में फायदा

भारत पर मिली जीत का फायदा ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों को मिला. बाएं हाथ की बल्लेबाज बेथ मूनी नाबाद 77 रन बनाकर तीन स्थान ऊपर चढ़ते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गईं हैं. वहीं युवा खिलाड़ी फोबे लिचफील्ड ने 88 रनों की शानदार पारी खेलकर 13 स्थान ऊपर चढ़कर 25वें नंबर पर पहुंच गई हैं. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड भी 25वें स्थान पर काबिज हैं.

बाकी भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति

भारतीय बल्लेबाजों में भी कई नाम रैंकिंग में आगे बढ़े हैं.

ऋचा घोष (25 रन) तीन नंबर ऊपर बढ़कर 36वें नंबर पर आ गई हैं.

प्रतिका रावल (64 रन) चार स्थान की छलांग लगाकर 42वें पायदान पर पहुंच गई हैं.

हरलीन देओल (54 रन) पांच स्थान की बढ़त के साथ 43वें स्थान पर आ गई.

गेंदबाजी रैंकिंग में भी बदलाव

गेंदबाजों की रैंकिंग में भी हलचल देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ और एलाना किंग अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची. गार्थ चौथे नंबर पर तो किंग पांचवें नंबर पर पहुंच गईं. भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा ने भी पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 16वां स्थान हासिल कर लिया है.

अगला मुकाबला अहम

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अगला मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी, वहीं स्मृति मंधाना पर एक बार फिर टीम को मजबूत शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. 

Read More at www.abplive.com