भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह अपने शासकीय आवास परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के अमर बलिदानियों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसने देशभक्ति का माहौल और गहरा कर दिया.
मुख्यमंत्री धामी ने आज इस पावन पर्व पर नागरिकों को आजादी का मतलब समझाया बल्कि देश और प्रदेश के प्रति उनके कर्त्यव्यों का निर्वहन कैसे होगा ये भी समझाया. उन्होने सभी से अपील की सभी लोग देश और प्रगति के लिए आगे बढ़ें.
तिरंगा फहराने का भव्य समारोह
सुबह शुरू हुए इस समारोह में सीएम धामी ने तिरंगा को सलामी दी और फूलों की पंखुड़ियों से सजी पृष्ठभूमि में ध्वज को लहराया. कार्यक्रम में पुलिस जवानों, अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया ने उत्साह के साथ भाग लिया. धामी ने कहा कि स्वतंत्रता के इस पावन महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए. हमें उनकी याद में राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति अटूट समर्पण की शपथ लेनी चाहिए. उनके इस संबोधन ने मौजूद लोगों में जोश और गर्व की लहर दौड़ा दी, जो समारोह की आत्मा बन गया.
इसके साथ ही उन्होंने आजादी के अन्दोनल में बलिदान हुए शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए.
जनता और पुलिस का उत्साह
शासकीय आवास परिसर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया, जहां पुलिस बल की सलामी और अनुशासित पंक्तियों ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की. धामी ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस जवानों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह दिन न केवल उत्सव का, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का भी है. इस दौरान तिरंगे के साथ फोटो सेशन और सांस्कृतिक माहौल ने समारोह को और यादगार बनाया.
आपदा को भी किया याद
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारे राज्य में जो भीषण आपदा आई है, उसमें लोगों ने अपनों को खोया है. आज के इस अवसर पर हम यह भी कहना चाहते हैं कि इस भीषण आपदा में हमारे राज्य के सभी विभागों के लोगों ने, भारत सरकार ने, एनडीआरएफ ने, हमारे बीआरओ ने, आईटीबीपी ने, सेना के लोगों ने, सभी एजेंसियों ने और प्रधानमंत्री ने, गृह मंत्री ने, रक्षा मंत्री ने, एकीकृत तरीके से हमारे राज्य का ध्यान रखते हुए, सभी एजेंसियों को आपदा के क्षेत्र में हमें हर संभव मदद देने के निर्देश दिए.
Read More at www.abplive.com