Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त, सही विधि, मंत्र और दिशा! जानें राखी बांधने का सही तरीका और महत्व

Rakshabandhan 2025: रक्षाबंधन भाई बहन को समर्पित एक ऐसा त्योहार जो उनके पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. बहनें साल भर इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करती है, ताकि रक्षाबंधन वाले दिन भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपने रिश्ते को ओर मजबूत कर सकें.

लेकिन क्या आप जानते हैं राखी बांधने की भी एक धार्मिक विधि, दिशा और शुभ समय होता है. शास्त्रों के मुताबिक रक्षाबंधन के पर्व को भावानात्मक संबंध के साथ धार्मिक संकल्प के रूप में भी देखा जाता है. इसी वजह से आज हम आपको राखी बांधने की सही विधि, समय और शुभ दिशा के बारे में बताएंगे.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा काल 8 अगस्त 2025 शुक्रवार के दिन दोपहर 2:12 मिनट से लेकर 9 अगस्त 2025 शनिवार रात 1:52 मिनट पर सामाप्त हो जाएगा. इस वजह से बहनों के पास भाईयों को राखी बांधने के लिए पूरा दिन मिलेगा. इस बार राखी के दौरान किसी भी तरह का भद्राकाल नहीं है.

राखी बांधने के लिए शुभ दिशा कौन सी है?

  • राखी बांधते समय भाईयों का मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
  • वही बहन को पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर मुख रखना चाहिए.

राखी बांधने की धार्मिक विधि-

  • भाई को साफ वस्त्र पहनाकर पवित्र स्थान पर बैठाएं.
  • थाली में रोली, चावल, दीया, मिठाई और राखी रखें.
  • भाई के माथे पर तिलक लगाएं.
  • उसके बाद दाहिने हाथ पर राखी बांधें.
  • मिठाई खिलाएं और दीर्घायु की कामना करें.
  • भाई बहन आपस में एक दूसरे को उपहार या आशीर्वाद दे.

राखी बांधते समय कौन सा मंत्र बोलें?
राखी बांधते समय निम्न मंत्र बोलना अत्यंत शुभ फलदायक और पारंपरिक माना गया है-

  • “ॐ येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेन त्वामपि बध्नामि, रक्षे मा चल मा चल॥”

अर्थ- जिस रक्षासूत्र से महाबली राजा बलि को बांधा गया था, उसी सूत्र से मैं तुम्हें बांधती हू यह रक्षा सूत्र तुम्हारी सदा रक्षा करे.

राखी बांधने का धार्मिक महत्व-

  • यह पर्व केवल भाई-बहन का त्यौहार नहीं, बल्कि रक्षा के वचन का त्योहार है.
  • ब्राह्मण भी यजमान को रक्षा-सूत्र बांधते हैं.
  • प्राचीन काल में देवी इंद्राणी ने अपने पति इंद्र को रक्षासूत्र बांधा था ताकि वे युद्ध में विजयी हों.
  • राखी में आशीर्वाद, सुरक्षा, प्रेम और संकल् का संगम होता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com