बदरीनाथ धाम में नर-नारायण महोत्सव: भक्तों में भक्ति की लहर, जानिए उत्सव का अद्भुत रहस्य!

Nar-Narayan Festival at Badrinath Temple: उत्तराखंड स्थित श्री बदरीनाथ धाम में बुधवार से दो दिवसीय नर-नारायण महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया. सुबह श्री बदरीनाथ मंदिर में भगवान नर-नारायण की उत्सव मूर्ति का महाभिषेक, पूजन, भोग एवं आरती मंदिर के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी जी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ.

इसके बाद सुबह 9:30 बजे भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली भक्तजनों के साथ माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई. माता मूर्ति मंदिर में नायब रावल श्रीमान सूर्यराग नंबूदरी ने भगवान का महाभिषेक, पूजन व भोग अर्पित किया गया.

मंदिर परिसर में भक्ति का माहौल
दोपहर 12:30 बजे डोली पुनः यात्रा करते हुए बदरीनाथ मंदिर लौट आई. इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति एवं उल्लास से सराबोर रहा.

“उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने नर-नारायण जन्मोत्सव के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख, समृद्धि व कल्याण की कामना की.”

बदरीनाथ धाम में नर-नारायण महोत्सव: भक्तों में भक्ति की लहर, जानिए उत्सव का अद्भुत रहस्य!

महोत्सव से जुड़े लोग
महोत्सव में मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी जी, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी, सचिन कुमार, अमित पंवार, राजदीप सनवाल, प्रदीप कुंवर, हर्षमणि सती, एवं डोली प्रभारी नरेंद्र खाती सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

यात्रा एवं आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल, आईटीबीपी, भारतीय सेना एवं एसडीआरएफ के जवान तैनात रहे.

महोत्सव का अगला दिन भगवान की जन्मस्थली लीला ढूंगी में विशेष पूजा-अर्चना के साथ मनाया जाएगा. महोत्सव में शामिल होने के लिए स्थानीय लोगों के साथ कई पर्यटकों ने भी नर-नारायण भगवान के दर्शन प्राप्त किए. 

(बद्रीनाथ से रंजीत रावत की रिपोर्ट)

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com