Shani Dev If your name starts with Ra Re Ru Re then Shani Dev will never do bad to you know the reason

Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में अक्षरों का संबंध राशियों से होता है जिसका प्रभाव मनुष्य के जीवन पर पड़ता है. जिन लोगों का नाम रा, री, रू, रे… अक्षर से शुरू होता है उन लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा होती है.

तुला राशि से संबंध

रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते जिन लोगों का नाम का पहला अक्षर इस अक्षर से शुरू होता है वो लोग तुला राशि के होते हैं. तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है. ऐसे लोग लग्जरी लाइफ जीने का शौक रहता है. अपनी जिंदगी में हर पल को खुलकर बीताते हैं. ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपनी पैसा भी दिल खोल कर खर्च करते हैं.

मित्रता का भाव

जिन लोगों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू  या ते अक्षर से शुरू होता है उन लोगों की पर्सनालिटी काफी प्रभावशाली होती है.ऐसे लोग फैमली को साथ लेकर चलने वाले होते हैं. लेकिन एक खास बात इन लोगों में यह होती है कि इन अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों का कोई बुरा कभी नहीं कर सकता. ऐसा इसलिए है क्योंकि तुला राशि वाले शुक्र ग्रह से संबंधित होते हैं वहीं शनि देव और शुक्र का संबंध मित्रता का है. इसीलिए जिन लोगों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू  या ते अक्षर से शुरू होता है उन लोगों पर शनि देव का हाथ होता है.

शनि की साढ़ेसाती

जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव होता है और उन लोगों का नाम अगर इन अक्षरों यानि रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू  या ते से शुरू हुआ है तो उन पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम रहता है. शनि की साढ़ेसाती जीवन में कठिनाइयां लाती है. जिस कारण जीवन में उथल-पुथल रहती है. तुला राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम रहता है, ऐसा शनि और शुक्र की मित्रता के कारण.

ये भी पढ़ें: Chankya Niti: चाणक्य ने बहुत साल पहले बता दिया था शत्रु से निपटने का मंत्र, आप तुरंत जान लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com