Airtel AI Powered Spam Detection Solution Gets Smarter Now Alerts on International Spam Calls SMS

AI-इनेबल्ड  स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन  के जरिए अब तक 27.5 अरब से ज्यादा कॉल्स को स्पैम के तौर पर चिन्हित किया गया है। अब इस सिस्टम को और बेहतर बनाते हुए Airtel ने नई सुविधाओं की घोषणा की है, जो स्पैमर्स से आगे रहने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं। 

अब Airtel यूजर्स को इंटरनेशनल नेटवर्क्स से आने वाली स्पैम कॉल्स और SMS का भी तुरंत अलर्ट मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, जबसे लोकल नेटवर्क्स के जरिए स्पैम कॉल पर कंपनी ने नकेल कसी है, तबसे स्कैमर्स ने विदेशी नेटवर्क्स का सहारा लेकर फ्रॉड कॉल्स करनी  शुरू कर दी थीं। पिछले छह महीनों में इंटरनेशनल स्पैम कॉल्स में करीब 12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Airtel का मानना है कि नए फीचर के साथ इस ट्रेंड पर लगाम लगाई जा सकेगी। 

Airtel ने अपने यूजर्स के फीडबैक को गंभीरता से लिया और उसके बाद इस सिस्टम को अपग्रेड किया। भारती एयरटेल के डायरेक्टर – मार्केटिंग और CEO कनेक्टिड होम्स, सिद्धार्थ शर्मा ने इस अपग्रेड को लेकर कहा, “हमने अपने कस्टमर्स की फीडबैक को ध्यान से समझा और उसी के आधार पर सिस्टम को अपग्रेड किया है। अब हम इंटरनेशनल नेटवर्क्स से आने वाली स्पैम कॉल्स और मैसेजेस को भी रियल-टाइम में फ्लैग कर पा रहे हैं।”
 

Latest and Breaking News on NDTV

“सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ ये AI-पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन Airtel यूजर्स के लिए एक रियल गेम-चेंजर बनकर सामने आया है। यह इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला सॉल्यूशन है। कंपनी के मुताबिक, इसके आने के बाद से स्पैम कॉल्स में 16% की गिरावट दर्ज की गई है। औसतन, यह सिस्टम हर सेकंड 1560 स्पैम कॉल्स को डिटेक्ट कर रहा है, जो इसकी एफिशिएंसी को बखूबी दर्शाता है। 

Airtel की टीम लगातार इस सिस्टम को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है, ताकि उपभोक्ता  को हर नए खतरे से पहले ही अलर्ट किया जा सके। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com