PoK और पंजाब में पाकिस्‍तान ने शुरू की जंग की तैयारी, नाम दिया में ललकार-ए-मोमिन और फिजा-ए-बदर

Pakistan on High Alert: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. पर्यटकों पर हुए इस कायराना हमले के बाद भारत ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है और नियंत्रण रेखा (LOC) पर सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं.

पाकिस्तानी सेना ने इसी बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में “ललकार-ए-मोमिन” नाम से एक सैन्य अभ्यास शुरू किया है. इसके अलावा पंजाब प्रांत में पाक सेना “फिजा-ए-बदर” नाम से एक और सैन्य अभ्यास कर रही है. इस अभ्यास में J-10, F-16, और JF-17 जैसे लड़ाकू विमान शामिल हैं.

पाकिस्तान को सता रहा है डर! 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है और इस कारण उसने अपनी सेना की गतिविधियों का पता लगाने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई कदम उठाए हैं.

इंडिया टुडे को मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना भारतीय हवाई हमलों का पता लगाने के लिए सियालकोट सेक्टर में अपने रडार सिस्टम को आगे बढ़ा रही है. इसके अलावा फिरोजपुर सेक्टर में भारतीय गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए पाकिस्तानी सेना अग्रिम स्थानों पर तैनात किया जा रहा है.

पाकिस्तान ने उठाया ये बड़ा काम

हाल ही में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से केवल 58 किलोमीटर दूर चोर छावनी में एक टीपीएस-77 रडार साइट स्थापित की है. टीपीएस-77 मल्टी-रोल रडार (एमआरआर) एक बहुत ही सक्षम रडार प्रणाली है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में हवाई यातायात की निगरानी के लिए किया जाता है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दी धमकी

सोमवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि भारत की ओर से हमला होना तय है. आसिफ ने रॉयटर्स से कहा, “हमने अपनी सेना को मजबूत किया है क्योंकि यह अब कुछ ऐसा होने वाला है. पाकिस्तान इस समय हाई अलर्ट पर है और हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे जब हमारे अस्तित्व को कोई बड़ा खतरा होगा.”

Read More at www.abplive.com