डर से कांपने लगेंगे जब देखेंगे ओटीटी की ये नंबर 1 वेब सीरीज, 8 एपिसोड में ही निकल जायेंगे पसीने

Horror Web Series: आजकल दर्शक एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर के अलावा हॉरर फिल्म और वेब सीरीज के तरफ बहुत आकर्षित हो रहे है. मेकर्स भी डरावनी और भयानक वेब सीरीज से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है. इसी के साथ आज हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आये है, जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जायेगा और आप डर से कांपने लगेंगे. 8 एपिसोड में बनी इस वेब सीरीज को देखने के बाद आप इसे रियल लाइफ में महसूस करने लगेंगे. यह वेब सीरीज ओटीटी पर नंबर 1 पर है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है.

भूतिया हॉस्टल में होती है डरावनी घटनाएं

डर, सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस वेब सीरीज का नाम ‘खौफ’ है. 18 अप्रैल 2025 को इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. हाल ही आई इस हॉरर वेब सीरीज ने दर्शकों के दिमाग को हिला कर रख दिया है. कहानी में एक मधु नाम की लड़की के जीवन को दिखाया गया है, जो ग्वालियर से दिल्ली एक जॉब के लिए आती है. वह एक पुराने हॉस्टल के 333 नंबर वाले रूम में रहना शुरू करती है, जिसे सभी भूतिया कहते है. उस कमरे में मधु के साथ बहुत अजीब से चीजे होती है, जिसके बाद मधु का पुराना और दर्दनाक अतीत वापस उसकी जिंदगी में आ जाता है.

कई मुद्दों को उजागर करती है सीरीज

तांत्रिक की शक्तियां, महिलाओं के साथ अन्याय और अन्धविश्वास की कहानी को उजागर करने वाला यह वेब सीरीज बहुत ही ज्यादा खौफनाक है. इस वेब सीरीज को पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी स्मिता सिंह ने लिखी है. मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी, शिल्पा शुक्ला, चुम दारंग, प्रियंका सेतिया, रिया शुक्ला, शालिनी वत्स, गगन अरोड़ा, संजय शर्मा और अन्य कलाकारों ने इस सीरीज में जबरदस्त किरदार निभाया है. IMBD पर भी इसे 10 में से 7.6 रेटिंग मिले है.

ये भी पढ़े: Rohit Basfore: ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ के एक्टर का हुआ निधन, गुवाहाटी में झरने के पास मिला शव

Read More at www.prabhatkhabar.com