अक्षय तृतीया से पहले आई गुड न्यूज, इतना रुपया सस्ता हो गया सोना

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने को लेकर एक अच्छी खबर आई है. कल सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हुआ था. आज MCX पर लगातार दूसरे दिन नुकसान में गोल्ड ट्रेड करता नजर आ रहा है. आज सोना 861 रुपए सस्ता होकर 95164 पर ट्रेड कर दिखा. यही हाल चांदी की भी रही. वह 544 रुपए टूटकर 95920 पर कारोबार करते नजर आया.

वहीं इंटरनेशनल बाजार की बात करें तो 0211 GMT तक स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यू.एस. गोल्ड फ्यूचर्स 0.2% गिरकर 3,342.40 डॉलर पर आ गया. ग्लोबल मार्केट में भी करीब 1% कमजोर हो गया है. COMEX पर भाव $3,300 के करीब पहुंच गया है. रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब $200 नीचे भाव आ गया है. घरेलू बाजार में 7 दिनों में 2% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. 

सर्राफा बाजार में क्या है सोने का हाल?

दिल्ली में सोने की कीमत 1,000 रुपए घटकर 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 99,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपए घटकर 97,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछला बंद भाव 98,900 रुपए प्रति 10 ग्राम था. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ी है, जिससे सर्राफा जैसी सुरक्षित-संपत्तियों की मांग कम हुई है. जबकि डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बढ़ा है.

क्यों गिर रहा सोना?

शुक्रवार को चीन ने घोषणा की कि वह अपने 125 प्रतिशत शुल्क से कुछ अमेरिकी आयातों को छूट देगा. हालांकि उसने इस बात से इनकार किया कि कोई औपचारिक व्यापार वार्ता चल रही है. इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने संकेत दिया कि उन्हें मौद्रिक नीति को समायोजित करने की तत्काल आवश्यकता नहीं दिखती है, इसके बजाय उन्होंने ट्रंप प्रशासन के शुल्क के आर्थिक प्रभाव की निगरानी करने का विकल्प चुना है. इस आक्रामक रुख से पता चलता है कि ब्याज दरों में कटौती निकट भविष्य में नहीं हो सकती है. इससे सोने पर और दबाव पड़ेगा. आमतौर पर ब्याज दरों के ऊंचे रहने पर मांग प्रभावित रहती है. 

Read More at www.zeebiz.com