Haryana news congress Deepender Singh Hooda leader shared video of BJP leader DSP saying Sorry | Haryana: वीडियो बनवाकर DSP से मंगवाई माफी, कांग्रेस बोली

Haryana News: हरियाणा में हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP नेता पर आरोप लगाया है कि सत्ता और अहंकार के नशे में चूर होकर अब पुलिस अधिकारियों से माफी मंगवाई जा रही है, वह भी सिर्फ इस वजह से कि वे एक नेता को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहचान नहीं पाए.

दरअसल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में हरियाणा पुलिस के डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा बीजेपी नेता मनीष सिंगला से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
घटना एक साइक्लोथॉन कार्यक्रम के दौरान की है, जहां ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के बेटे और बीजेपी नेता मनीष सिंगला मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने मंच पर मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाने के कारण मंच से नीचे उतार दिया. इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि डीएसपी राणा सार्वजनिक रूप से मनीष सिंगला से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी.

वहीं, मनीष सिंगला ने भी इस मामले को यहीं समाप्त करते हुए डीएसपी को माफ कर दिया. सिंगला ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह अनजाने में हुआ और अब उनकी तरफ से कोई शिकायत नहीं है. साथ ही उन्होंने हरियाणा पुलिस का सम्मान भी व्यक्त किया.

कांग्रेस का तीखा हमला
इस घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “सत्ता का नशा और अहंकार BJP नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. BJP नेता हरियाणा पुलिस के DSP से माफी मंगवा रहे हैं क्योंकि वह उनको मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहचान नहीं पाए थे. मुख्यमंत्री के करीबी साथी सरकार और वर्दी दोनों की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं.”

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस बयान के बाद हरियाणा में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. कांग्रेस इसे कानून व्यवस्था और प्रशासन पर सत्ताधारी पार्टी के दबाव का उदाहरण बता रही है, जबकि बीजेपी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Read More at www.abplive.com