Central Bank of India Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 28% बढ़ा, NPA घटा; डिविडेंड घोषित – central bank of india q4 results net profit rises 28 percent in march quarter npa falls board recommended dividend

Central Bank of India March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 1033.55 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 807.34 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की कुल इनकम 10432.56 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की इनकम 9698.47 करोड़ रुपये से 7.5 प्रतिशत ज्यादा है।

एसेट क्वालिटी की बात करें तो बैंक का ग्रॉस एनपीए मार्च 2025 तिमाही में कम होकर 3.18 प्रतिशत पर आ गया। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में यह 3.86 प्रतिशत और एक साल पहले मार्च 2024 तिमाही में 4.50 प्रतिशत था। नेट एनपीए भी गिरकर 0.55 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले यह 1.23 प्रतिशत और एक तिमाही पहले 0.59 प्रतिशत था।

डिविडेंड और फंड जुटाने के प्लान को मंजूरी

Central Bank of India के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.1875 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर बैंक की सालाना आम ​बैठक में मेंबर्स की मंजूरी ली जाएगी। बैंक ने आखिरी बार साल 2015 में 0.50 रुपये यानि 50 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था।

इसके अलावा बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रपोजल को भी मंजूरी दी है। इसके लिए बैंक फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO), राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), प्रिफरेंशियल इश्यू या किसी अन्य मोड में से एक या एक से अधिक मोड की मदद लेगा। पैसा BASEL III कंप्लायंट AT1/Tier II बॉन्ड या ऐसे अन्य बॉन्ड जारी करके भी जुटाया जा सकता है। प्रपोजल पर अभी जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

UltraTech Cement Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 10% बढ़ा, ₹77.50 के रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान

Central Bank of India शेयर 1.55% चढ़कर बंद

बैंक का शेयर BSE पर 28 अप्रैल को 1.55 प्रतिशत बढ़त के साथ 37.40 रुपये पर बंद हुआ है। बैंक का मार्केट कैप 33800 करोड़ रुपये है। शेयर 3 महीनों में 26 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल 2 सप्ताह में कीमत लगभग 9 प्रतिशत मजबूत हुई है। बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 89.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Read More at hindi.moneycontrol.com