Baba Vanga future predictions says in year 2028 new energy source rise end of world hunger and humans will land on Venus

Baba Vanga Predictions: बुल्गारिया की फेमस भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है, जो आज से महज 3 साल बाद सच साबित हो सकती है. उनके मुताबिक 2028 में दुनिया से भुखमरी खत्म हो जाएगी. इसके अलावा इंसान शुक्र ग्रह पर जाने की तैयारी करेगा और एक नए एनर्जी सोर्स की खोज पूरी कर लेगा, जो इंसान सभ्यता के लिए काफी कामगार साबित होगा. हालांकि, उनकी ओर से की गई भविष्यवाणियां कितनी सही साबित होती है ये तो वक्त ही बताएगा. हालांकि, उनकी पिछली कई भविष्यवाणी सही साबित हुई है, जिसमें कोरोना महामारी, 9/11 हमला, प्रिसेंस डायना की मृत्यु, 2004 की सुनामी शामिल हैं.

बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था. उनका पूरा नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा है. बचपन में ही एक दुर्घटना के कारण उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी. हालांकि, इसके बाद उन्हें एक शक्ति मिली, जिसकी मदद से वह भविष्य देख सकती है. उन्हें पश्चिमी देशों में बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है. वेंगा का बचपन कठिनाइयों से भरा था, लेकिन उनकी आध्यात्मिक यात्रा ने उन्हें विश्व स्तर पर काफी फेमस बना दिया.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जिन्हें उनके अनुयायी आज भी सच मानते हैं. उन्होंने आने वाले समय में होने वाले कई घटनाओं को लेकर भी भविष्यवाणी की है, जो इस प्रकार है.
-2025 में यूरोप अलग-अलग हिस्सों में बंट जाएगा.
-2028 में नए ताकत का जन्म होगा. दुनियाभर में भुखमरी के हालात बनेंगे. इंसान शुक्र ग्रह पर जाने की कोशिश करेगा.
-2033 में जलवायु परिवर्तन की वजह से समुद्र का जल स्तर बढ़ने लगेगा. कई सारे देश डूबने लगेंगे.
-2043 में यूरोप के अधिकतर हिस्सों में इस्लामिक धर्म का राज हो जाएगा.
-2046 में आर्टिफिशियल ह्यूमन बॉडी ऑर्गन का निर्माण तेजी से होने लगेगा.
-2066 में अमेरिका एक ऐसा हथियार तैयार कर लेगा, जो वातावरण को तहस-नहस करने की क्षमता रखेगा. 

Read More at www.abplive.com