Pahalgam Terror Attack BSF DIG Yogendra Singh Rathore in Jaisalmer Rajasthan | पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जैसलमेर में BSF DIG का बड़ा बयान, कहा

BSF DIG On Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े हुए. सवाल उठ रहा है कि आखिर पर्यटकों की हजारों की भीड़ के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं थे. इस बीच राजस्थान के जैसलमेर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ का बड़ा बयान सामने आया है.

बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, “पहलगाम की घटना बहुत दुखद घटना है, भारत सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं. जहां तक ​​सीमा का सवाल है, सीमाओं की रक्षा करना बीएसएफ की पहली जिम्मेदारी है. सीमाओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हमारी नजर हर कोने पर है, हमारे जवान किसी भी हमले को रोकने में सक्षम हैं. हम अपनी सभी एजेंसियों के साथ समन्वय में हैं. हम हमेशा 24 घंटे, साल के 365 दिन अलर्ट पर रहते हैं. बीएसएफ की मौजूदगी में सीमा पर कोई नापाक हरकत नहीं कर सकता.”

 

‘सीमा पर कोताही मंजूर नहीं’
उन्होंने कहा, “हमें पता है कि इस हरकत के पीछे कौन है. हम आम दिनों में भी ऐसी कोताही नहीं बरतते हैं क्योंकि हमारा दुश्मन भरोसे के लायक नहीं है वो कभी भी नापाक हरकत कर सकते है. लेकिन मैं सभी को ये भरोसा दिलाना चाहूंगा कि बीएसएफ एक प्रोफेश्नल और ट्रेंड फोर्स है, सीमा पर कोताही मंजूर नहीं है. किसी भी हमले को रोकने के लिए हमारे जवान सक्षम हैं.”

‘सीमा पर रहती है पैनी नजर’
डीआईजी योगेंद्र राठौड़ ने आगे कहा, “जहां तक सीमाओं की बात है हम हर समय सीमा पर नजर बनाए रखते हैं. ऐसे लोग जो सीमा पार सूचनाएं पहुंचा सकते हैं उनके लिए हम पुलिस, आर्मी और इंटेलीजेंस एजेंसी से बेहतर समन्वय बनाकर रखते हैं. हम ऐसे प्वॉइंट्स पर ड्यूटी करते हैं ताकि कोई भी ऐसी हरकत चाहे सीमा पार से हो या सीमा के अंदर जो हमारे लिए नुकसानदायक है उनको हम रोक सकें.”

Read More at www.abplive.com