Editor’s Take: ग्लोबल और घरेलू संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज कई अहम सवाल उठ रहे हैं. अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन को लेकर नरम रुख, मजबूत अमेरिकी बाजार, एफआईआई की खरीदारी और भारतीय कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों ने निवेशकों की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है. वहीं आज की एक्सपायरी के दिन निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए ट्रेडिंग रेंज और सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल्स पर भी कड़ी नजर है.
1. ट्रंप की नरमी, अमेरिका की गर्मी से कितना फायदा?
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर अपने रुख में नरमी दिखाई है. उन्होंने कहा है कि चीन पर 145% टैरिफ दरें बहुत ज्यादा हैं और इन्हें कम किया जाना चाहिए, हालांकि टैरिफ पूरी तरह खत्म नहीं किए जाएंगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि वे चीन के साथ “फेयर डील” करेंगे. उन्होंने यूरोपीय संघ (EU) और चीन पर आरोप लगाया कि ये देश अब तक अमेरिका को “चूना लगाते” रहे हैं.
इस नरमी का असर अमेरिकी बाजारों में राहत के रूप में देखने को मिला है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का आक्रामक रुख ही अब तक अमेरिकी बाजारों पर दबाव बना रहा था. टैरिफ वॉर को लेकर जो डर का माहौल बना था, उसमें अब कुछ नरमी आई है. इसके चलते डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड ने भी गिरना बंद कर दिया है, जबकि सोने में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली है.
अब निवेशकों की निगाहें दो प्रमुख ट्रिगर्स पर हैं-
– चीन अमेरिका से समझौते के लिए तैयार होता है या फिर टकराव की राह पर चलता है.
– भारत और अमेरिका के बीच कोई ट्रेड डील बनती है या नहीं.
2. गैप से नीचे खुलने पर है क्या खरीदारी का मौका?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर बाजार गैप से नीचे खुलता है, तो यह निवेशकों के लिए तेजी से खरीदारी का अच्छा मौका बन सकता है. खासतौर पर जब निफ्टी 24075 से 24175 की रेंज में पहुंचे, तो यह एंट्री के लिए मजबूत स्तर माना जा रहा है. पिछले सात दिनों में भारतीय बाजारों में लगातार तेजी देखी गई है और निफ्टी हर दिन Higher high, Higher low बना रहा है, जो ट्रेंड की मजबूती का संकेत है. इसके साथ ही एफआईआई की छह दिन से जारी खरीदारी ने बाजार को निचले स्तरों पर सपोर्ट दिया है.
सिर्फ इतना ही नहीं, आईटी सेक्टर जिसे सबसे ज्यादा जोखिम भरा माना जा रहा था, उसमें भी कंपनियों के नतीजों के बाद तेजी देखी जा रही है. इससे यह धारणा मजबूत होती है कि बाजार में गिरावट पर खरीदारी जारी रह सकती है.
3. क्या आज एक्सपायरी पर 24500 पहुंचेगा निफ्टी?
आज की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार की निगाहें इस सवाल पर हैं कि क्या निफ्टी 24500 का स्तर पार कर पाएगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रेंड मजबूत है और निफ्टी में ऊपर की ओर तेजी बनी रह सकती है. हालांकि, FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स में लॉन्ग पोजीशंस अभी भी केवल 33% हैं, जिससे साफ है कि बाजार में अब भी काफी शॉर्ट पोजीशंस मौजूद हैं जिन्हें कवर किया जाना बाकी है. निफ्टी के लिए 24000 से 24175 की रेंज मजबूत सपोर्ट मानी जा रही है, जबकि 24500 से 24700 की रेंज ऊपरी स्तर के रूप में देखी जा रही है.
बैंक निफ्टी के लिए भी रेंज छोटी लेकिन महत्वपूर्ण है कि सपोर्ट 54475 से 54675, जबकि रेजिस्टेंस 55900 से 56100, बशर्ते यह 55500 के ऊपर टिके.
4. LTIM और Persistent के नतीजों से IT शेयरों को कितनी ताकत?
आईटी सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों — LTIMindtree और Persistent Systems के मजबूत नतीजों के बाद सेक्टर में तेजी का माहौल बन गया है. Persistent ने मिडकैप आईटी स्टॉक्स में अब तक के सबसे मजबूत नतीजे दिए हैं, जबकि LTIM ने स्थिर ग्रोथ के साथ $1.6 बिलियन के नए ऑर्डर इनफ्लो की जानकारी दी है. इसके चलते बाजार में आईटी शेयरों के प्रति नजरिया पॉजिटिव हो गया है और निवेशकों को अब इस सेक्टर से भी उम्मीदें बढ़ गई हैं.
बाजार इस समय ग्लोबल और घरेलू संकेतों के पॉजिटिव मेलजोल में चल रहा है. ट्रंप की नरमी, एफआईआई की खरीदारी और कंपनियों के अच्छे नतीजों के दम पर निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में मजबूती की उम्मीद की जा रही है. ट्रेडर्स को सलाह है कि वे तकनीकी स्तरों का ध्यान रखते हुए, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाएं. आज की एक्सपायरी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
Read More at www.zeebiz.com