Gold Price Today: गोल्ड मार्केट में जबरदस्त उठापटक है. कल ढाई हज़ार रुपये से ज़्यादा गिरने के बाद आज गुरुवार को 1200 रुपए से ज्यादा की तेजी आ गई है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम 1% से ज्यादा चढ़े हैं. घरेलू बाजार में 1,200 रुपये से ज्यादा का उछाल आया है. जून वायदा का सोना MCX पर 96200 रुपये के करीब पहुंचा है. COMEX पर भी गोल्ड का भाव $3,400 के करीब पहुंचा है. पिछले 1 महीने में करीब 10% की तेजी आई है.
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की चिंत कम हुई लेकिन खत्म नहीं हुई है. ताजा अपडेट ये है कि डोनाल्ड ट्रंप चीन पर नरम पड़ते दिखे हैं उन्होंने कहा कि टैरिफ की दर 145% बहुत ज्यादा है. टैरिफ की दरें कम होनी चाहिए, लेकिन खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि चीन के साथ ‘फेयर डील’ करेंगे.
MCX पर क्या है गोल्ड-सिल्वर के भाव
MCX पर सुबह 10 बजे के आसपास जून कॉन्ट्रैक्ट का गोल्ड 1238 रुपये की तेजी के साथ 95,960 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 94,722 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान मई कॉन्ट्रैक्ट का सिल्वर 184 रुपये की गिरावट के साथ 97,615 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रहा था. इसमें 97,799 रुपये की गिरावट आई थी.
सर्राफा बाजार में कल गिरे थे दाम
वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 2,400 रुपये लुढ़ककर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एक दिन पहले यह रिकॉर्ड एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 1,800 रुपये उछलकर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 98,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि एक दिन पहले यह 2,800 रुपये बढ़कर 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
इस बीच, बुधवार को चांदी की कीमतें 700 रुपये बढ़कर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. इससे पिछले सत्र में चांदी 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बंद हुई थी.
गोल्ड में रहेगी वॉलेटिलिटी
LKP Securities में कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. यह तीन अप्रैल के बाद भारी बिकवाली को दिखाता है, जो हाल की तेज उछाल से संभावित शॉर्ट टर्म उलटफेर का संकेत है.’’ त्रिवेदी ने कहा कि टैरिफ संबंधी चिंताएं कम होने के साथ ही सोने के दाम में कुछ कमी देखी जा रही है. आगे जाकर, सोने के 94,000-98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच व्यापक दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है. कुल मिलाकर इसमें हाई वॉलेटिलटी बनी रहने की आशंका है.’’
Read More at www.zeebiz.com