Stock Market Today: चीन के सामने बैकफुट पर ट्रंप, निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर मिलेगा तेजी का ट्रिगर?

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में आज निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है. बाजार सात दिनों से तेजी देख रहे हैं, लेकिन आज देखना होगा कि तेजी जारी रहती है या नहीं. वैसे चीन के साथ ट्रेड वॉर में ट्रंप बैकफुट पर दिख रहे हैं. उन्होंने चीन पर टैरिफ में बड़ी कटौती के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि 145 परसेंट टैरिफ बहुत ज्यादा है.

ग्लोबल बाजारों से कैसे हैं ट्रिगर्स?

ऐसे में चीन पर ट्रंप के नरम रुख से अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी दिखी. दिन की ऊंचाई से 800 अंक गंवाने के बावजूद डाओ सवा चार सौ अंक चढ़ा तो नैस्डैक में भी 400 अंकों का उछाल रहा. GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 24250 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई 300 अंक ऊपर था. कल 100 डॉलर की भारी गिरावट के बाद सोना 50 डॉलर चढ़कर 3350 डॉलर के पास तो घरेलू बाजार में 2600 रुपए टूटकर 94,800 के नीचे आ गया. चांदी 2100 रुपए उछलकर 98,000 के पास गई थी. उत्पादन बढ़ने की संभावना से कच्चा तेल 2 परसेंट फिसलकर 66 डॉलर के पास आ गया.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • ट्रंप ने चीन पर टैरिफ घटाने के संकेत दिए
  • डाओ 419 अंक, नैस्डैक 407 अंक उछला
  • सोना कल 3% लुढ़ककर आज 2% संभला
  • सप्लाई बढ़ने के अनुमान से क्रूड $66 तक फिसला
  • नतीजे: Persistent अच्छा, Tata Cons, LTI उम्मीद मुताबिक, Syngene खराब
  • Axis, Tech Mahindra, HUL समेत निफ्टी में 5 नतीजे आएंगे

Q4 Results Updates

अगर Q4 Results की बात करें तो Persistent Systems के नतीजे बहुत अच्छे रहे. Tata Consumer, Dalmia Bharat और LTIMindtree के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे तो Syngene के नतीजे बेहद खराब थे. आज निफ्टी में Axis Bank, Tech Mahindra, HUL, Nestle और SBI Life के नतीजे जारी होंगे. तो F&O में ACC, Mphasis और Laurus Labs समेत 9 नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. Bajaj Finance पर भी फोकस रहे रहेगा. कंपनी का बोर्ड 29 अप्रैल को शेयर विभाजन और बोनस शेयर पर फैसला लेगा, साथ ही स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान होगा.

Read More at www.zeebiz.com