कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में दिखा खरीदारी का मूड, ऐसे में कमाई के लिए एक्सपर्ट्स इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव – on the third day of the trading week the market showed a buying mood so experts bet on these 4 stocks to earn money

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन दिन को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ चढ़कर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज एचसीएल टेक, अरबिंदो फार्मा, ओरैकल फाइनेंशियल, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसीजन, कोफोर्ज, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि वोल्टाज, हैवेल्स, क्रॉम्प्टन, ग्रासिम और बीपीसीएल में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि मुथूट फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंशियल, एचपीसीएल, श्री सीमेंट और आईजीएल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने गोदरेज कंज्यूमर, सन फार्मा, यूपीएल और जेबी केमिकल एंड फार्मा के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Godrej Consumer

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Godrej Consumer के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1300 के स्ट्राइक वाली कॉल 40.00 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 55 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 29 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Sun Pharma Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Sun Pharma के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1810 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1765 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1779 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई ट्रेडिंग, एक में हुई खरीदारी और दूसरे में बिकवाली, जानें कितना मुनाफा करायेंगे दोनों स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः UPL

wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में UPL पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 679 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 655 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 715 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः JB Chemical & Pharma

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज JB Chemical & Pharma के स्टॉक में 1588 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com