Stock Market Live Update: सेंसेक्स 80,000 के ऊपर,निफ्टी 24300 के पार, निफ्टी IT इंडेक्स 3% से ज्यादा उछला – live stock market today april 23 updates bse nse sensex nifty latest news hcl tech havells bharti hexaco adani enterprise share price

APRIL 23, 2025 8:38 AM IST

Stock Market Live Update: एंजेल वन के अमर देव सिंह की बाजार पर राय

एंजेल वन के सीनियर वीपी रिसर्च,अमर देव सिंह का कहना है कि मजबूत घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक फैक्टर्स ने भी हाल में आई तेजी में अहम भूमिका निभाई है। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आई जोरदार तेजी (जिसमें निजी और पीएसयू दोनों बैंक शामिल हैं) ने सोने में सुहागे का काम किया है। बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। यह सब बाजार के लिए अच्छा संकेत है। सामान्य मानसून की उम्मीदों के साथ,महंगाई में नरमी भी बाजार के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर,निवेशकों को बाजार में वोलैटिलिटी को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह है। नए निवेश एक बार में नहीं बल्कि किस्तों में होने चाहिए। अच्छी बात यह है कि बाजार अधिकांश निगेटिव खबरों को पचा चुका है। जब तक कोई अनहोनी नहीं होती, तब तक अपनी पोजीशन में बने रहें। लेकिन वैल्यूशन पर नजरें बनाए रखें।

Read More at hindi.moneycontrol.com