kamada ekadashi 2025 rashi anusar upay wealth prosperity

Kamada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत ही पावन और फलदायी माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल और असरदार तरीका है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी कहा जाता है.

इस बार यह शुभ तिथि 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि, धन-वैभव और मनोकामना पूर्ति का वरदान मिलता है.अगर आप चाहते हैं कि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की विशेष कृपा आप पर बनी रहे, तो राशि के अनुसार ये उपाय जरूर करें.

राशि के अनुसार  उपाय:

  • मेष राशि (Aries)
    भगवान विष्णु को चंदन अर्पित करें
    मंत्र – ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 108 बार जाप करें
    लाभ – मानसिक शांति और सफलता

  • वृषभ राशि (Taurus)
    सफेद मिठाई और तुलसी भगवान को चढ़ाएं
    मंत्र – ‘ॐ श्री विष्णवे नमः’
    लाभ – आर्थिक स्थिति में सुधार

  • मिथुन राशि (Gemini)
    भगवान विष्णु को पीले फूल और केला चढ़ाएं
    मंत्र – ‘ॐ वासुदेवाय नमः’
    लाभ – सौभाग्य और तरक्की

  • कर्क राशि (Cancer)
    दूध और चावल का भोग लगाएं
    मंत्र – ‘ॐ नारायणाय नमः’
    लाभ – घर में सुख-शांति
  • सिंह राशि (Leo)
    भगवान विष्णु को केसर का तिलक करें
    मंत्र – ‘ॐ गोविंदाय नमः’
    लाभ – यश और सम्मान में वृद्धि
  • कन्या राशि (Virgo)
    हरी मूंग दाल का दान करें
    मंत्र – ‘ॐ मधुसूदनाय नमः’
    लाभ – आर्थिक लाभ और समृद्धि

  • तुला राशि (Libra)
    गुलाब का फूल चढ़ाएं
    मंत्र – ‘ॐ पद्मनाभाय नमः’
    लाभ – रिश्तों में मधुरता और प्यार

  • वृश्चिक राशि (Scorpio)
    लाल कपड़े में गुड़ बांधकर मंदिर में रखें
    मंत्र – ‘ॐ हृषीकेशाय नमः’
    लाभ – नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
  • धनु राशि (Sagittarius)
    पीले कपड़े पहनें और केले का भोग लगाएं
    मंत्र – ‘ॐ त्रिविक्रमाय नमः’
    लाभ – भाग्य में वृद्धि
  • मकर राशि (Capricorn)
    भगवान विष्णु को पंचामृत अर्पित करें
    मंत्र – ‘ॐ दामोदराय नमः’
    लाभ – धन-सम्पत्ति में बढ़ोतरी
  • कुंभ राशि (Aquarius)
    शंख में जल भरकर विष्णुजी का अभिषेक करें
    मंत्र – ‘ॐ अच्युताय नमः’
    लाभ – सुख-समृद्धि और सफलता
  • मीन राशि (Pisces)
    भगवान विष्णु को केसर का भोग लगाएं
    मंत्र – ‘ॐ अनंताय नमः’
    लाभ – रुके हुए काम बनेंगे

कामदा एकादशी पर इन सरल और प्रभावशाली उपायों से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा पाना बेहद आसान है. श्रद्धा और नियम के साथ इन उपायों को अपनाएं और अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर दें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com