Surya Grahan 2025: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण मार्च माह में लगने वाला है. ज्योतिष दृष्टि से 29 मार्च, शनिवार का दिन विशेष है, इस दिन चैत्र अमावस्या के दिन इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. साथ ही इस दिन शनि अमावस्या भी है, और इस दिन शनि का गोचर भी होने वाला है. सूर्य ग्रहण का दिन हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस दिन दान-पुण्य करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है.
सूर्य ग्रहण क्यों लगता है ?
सूर्य के आसपास पृथ्वी घूमती रहती है और पृथ्वी के आसपास चंद्रमा. इसी वजह से तीनों कभी न कभी एक दूसरे के सीध में आ जाते हैं. इन्ही वजहों से सूर्य और चंद्र ग्रहण होता है. जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चांद आ जाता है तो इसे सूर्यग्रहण कहते हैं. इस दौरान सूर्य से आने वाली रोशनी चांद के बीच में आ जाने की वजह से धरती तक नहीं पहुंच पाती है और चांद की छाया पृथ्वी पर पड़ती है.
कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण 2025
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, शनिवार को दोपहर 2.21 मिनट पर लगेगा और शाम 6.14 मिनट पर समाप्त होगा.
किन राशियों को हो सकता है नुकसान
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का नकारात्मक असर पड़ सकता है. इस दौरान मेष राशि वाले अपने आचरण में बदलाव लाएं, क्रोध और अहंकार करने से बचें. अपनी वाणी में मधुरता लाएं.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों की मानसिक परेशानियों में वृद्धि हो सकती है. अपने आपको टेंशन मुक्त रखने के लिए सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें. बहुत जरुरी कार्य ना हो उसे ग्रहण के दिन ना करें. किसी शुभ कार्य को आज करने से बचें.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के पारिवारिक जीवन में समस्याएं आ सकती है. परिवार में कलह और अविश्वास जैसे बातें उत्पन्न हो सकती हैं. इस दौरान धन का निवेश करने से बचें.
Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण के बाद से इन राशियों के जीवन में रह-रह आ सकती है परेशानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com