Shani Gochar 2025: मार्च के महीने में सौर मंडल में खास विशेष घटनाएं घटने वाली है. इस बार मार्च 2025 में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों लगेंगे. इसके अलावा इस महीने में सबसे बड़ा शनि का गोचर होने जा रहा है.
खास बात ये है कि शनि गोचर और सूर्य ग्रहण ही दिन है. ऐसे में कुछ राशियों को करियर और लव लाइफ से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. नौकरी और व्यापार में संघर्ष बढ़ सकता है. जानें मीन राशि में जाते ही किन राशियों पर बरसेगा शनि का कहर.
शनि का मीन राशि में गोचर
29 मार्च 2025 को रात 11.01 मिनट पर शनि बृहस्पति की राशि मीन राशि में गोचर और 3 जून 2027 तक यहीं विराजमान रहेंगे. 30 साल बाद शनि गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे. शनि के गोचर से मकर राशि की साढ़ेसाती समाप्त होगी और कर्क-वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.
शनि गोचर से किन राशियों पर अशुभ असर
मेष राशि – शनि के गोचर होने से मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. उस दिन सूर्य ग्रहण भी है, जो आपके 12वें भाव में होगा. ऐसे में मेष राशि के जातकों आर्थिक तनाव बढ़ सकता है. खर्चे बढ़ेंगे इसलिए सेविंग्स करके रखें. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें, पार्टनर की बातों को नजरअंदाज न करें.
मीन राशि – शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव मीन राशि की कार्यों में बाधा डाल सकता है. करियर में अचानक कोई बड़ी चुनौती आ सकती है, जिससे मन परेशान होगा और उससे निपटने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. आत्मविश्वास डगमगा सकता है. लव लाइफ में विवाद पैदा हो सकता है.
धनु राशि – धनु राशि वाले 29 मार्च के बाद संभलकर रहें. इस दौरान आपके बनते काम बिगड़ सकते है. किसी भी काम में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. पैसे की तंगी से आप जूझ सकते हैं. वहीं कोर्ट केस के सिलसिले में आपको चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
सिंह राशि – सिंह राशि वालों पर साल 2025 में 29 मार्च के बाद शनि की ढैय्या का असर शुरु हो जाएगा. आपको ऐसे में कोई भी नया कार्य करने से बचना होगा. नई नौकरी तलाश कर रहे जातकों को निराशा हाथ लग सकती है. घर में किसी सदस्य की बिमारी में पैसा खर्च हो सकता है.
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि 29 या 30 मार्च कब से शुरु हो रही है, घटस्थापना का सही मुहूर्त क्या रहेगा, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com