Nubia V70 Design price PHP 5299 with 4GB ram 50MP camera 5000mah battery launched features more

ZTE की Nubia की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia V70 Design लॉन्च किया गया है। फोन में 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले है जो कि Live Island फीचर से लैस है। यह आईलैंड कुछ वैसा ही जैसा कि Apple के आईफोन में डाइनेमिक आइलैंड दिया गया है। फोन में 4GB रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरीज दी गई है। फोन 5000mAh बैटरी और 22.5W चार्जिंग से लैस है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Nubia V70 Design Price, Availability

Nubia V70 Design की कीमत PHP 5,299 (लगभग Rs. 7,600) है। फोन को फिलिपींस में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह कई शेड्स में आता है जिनमें Citrus Orange, Jade Green, Rose Pink, और Stone Gray को शामिल किया गया है। फोन की सेल 28 नवंबर से Lazada, Shopee जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शुरू होगी।  
 

Nubia V70 Design Specifications, Features

Nubia V70 Design एक डुअल सिम (Nano+Nano) फोन है। यह Android 14 आधारित MyOS 14 पर रन करता है। फोन में 6.7 इंच का आईपीएस LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह 12nm प्रोसेसिंग पर बने Unisoc T606 ऑक्टाकोर चिपसेट से लैस है। इसमें 4GB रैम दी गई है और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। 

फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है। जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य रियर कैमरा डिटेल्स कंपनी ने उपलब्ध नहीं करवाए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, और USB Type-C जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ में 22.5W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें नोटिफिकेशंस के लिए Live Island 2.0 फीचर भी मिलता है। यह एपल के डाइनेमिक आइलैंड की तरह काम करता है।   
 

Read More at hindi.gadgets360.com